ETV Bharat / state

सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन: विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कहा- कार्यों को पूरा कर जाएंगे जनता के बीच - CM Champai Soren In Seraikela - CM CHAMPAI SOREN IN SERAIKELA

CM Champai Soren on assembly election preparation. सरायकेला स्थित अपने पैतृक घर झिलिंगगोड़ा से रांची रवाना होने से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने से पूर्व कई काम पूरे करने हैं.

CM Champai Soren In Seraikela
सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 8:50 PM IST

सरायकेला: दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला स्थित अपने पैतृक आवास झिलिंगगोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे दो दिनों तक सीएम अपने पैतृक घर पर रुके. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों का दिनभर तांता लगा रहा.

विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बोले सीएम चंपाई सोरेन (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यों का पूरा करने के बाद विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगेः सीएम

सोमवार को रांची प्रस्थान से पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को पूरा कर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे.

योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने है लक्ष्य

मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना है, ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

सीएम चंपाई ने भाजपा पर कसा तंज

इस दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि सर्वाधिक झारखंड में राज करने वाली पार्टी बीजेपी है. इसके बावजूद लोगों को विकास से दूर रखा गया.

झामुमो लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती प्रकरण पर साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी रहे समीर मोहंती द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने संबंधित पत्र जारी किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया विदा

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने गांव में बने हेलीपैड पहुंचे. जहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया. इस मौके पर सरायकेला प्रशासन और पुलिस के टॉप के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

सीएम चंपाई सोरेन की बड़ी सौगातः झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 25 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे - CM Champai Soren in Seraikela

राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश - Flyover construction in Jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry

सरायकेला: दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला स्थित अपने पैतृक आवास झिलिंगगोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे दो दिनों तक सीएम अपने पैतृक घर पर रुके. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों का दिनभर तांता लगा रहा.

विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बोले सीएम चंपाई सोरेन (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यों का पूरा करने के बाद विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगेः सीएम

सोमवार को रांची प्रस्थान से पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी अच्छी चल रही है. उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को पूरा कर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे.

योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने है लक्ष्य

मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतरना है, ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

सीएम चंपाई ने भाजपा पर कसा तंज

इस दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि सर्वाधिक झारखंड में राज करने वाली पार्टी बीजेपी है. इसके बावजूद लोगों को विकास से दूर रखा गया.

झामुमो लोकसभा प्रत्याशी समीर मोहंती प्रकरण पर साधी चुप्पी

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी रहे समीर मोहंती द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाए जाने संबंधित पत्र जारी किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया विदा

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने गांव में बने हेलीपैड पहुंचे. जहां जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया. इस मौके पर सरायकेला प्रशासन और पुलिस के टॉप के अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

सीएम चंपाई सोरेन की बड़ी सौगातः झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 25 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे - CM Champai Soren in Seraikela

राज्यभर में बनेंगे 12 फ्लाईओवर, रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर सितंबर तक तैयार करने का सीएम ने दिए निर्देश - Flyover construction in Jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.