जमशेदपुरः शहर के गोपाल मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जो केंद्र सरकार ने नहीं किया, उसे हमने कर दिखाया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काम में विसंगति पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण का समारोह आयोजनः
जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित गोपाल मैदान में झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण का समारोह आयोजन किया गया था. आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा मंत्री और कोल्हान के विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में कोल्हान के तीनों जिला से अबुआ आवास के लिए चिन्हित हजारों की संख्या में लाभुक मौजूद थे. आपको बता दें कि जमशेदपुर में यह समारोह 31 जनवरी 2024 को होना था, लेकिन हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कार्यक्रम टल गया था.
राज्य के 20 लाख से अधिक लाभुकों को मिलेगा आवासः
अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के 20 लाख से अधिक लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत प्रत्येक लाभुक को 2 लाख की सहायता राशि दी जा रही है. तीन कमरे वाली आवास योजना को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत कोल्हान प्रमंडल में 2,92,624 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 1,05,810, पश्चिमी सिंहभूम के 1,03,319 और सरायकेला-खरसावां के 83495 परिवार इससे लाभान्वित होंगे. प्रथम चरण में 24,827 परिवार जिनमें पूर्वी सिंहभूम के 8138, पश्चिमी सिंहभूम के 10,252 और सरायकेला खरसावां के 6437 परिवारों को अबुआ आवास योजना स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 74 करोड़, 48 लाख, 10 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री के हाथों लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई. समारोह में मंच से सभी मंत्री और विधायकों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सभी ने एक सुर में कहा कि ईडी के जरिए गैर भाजपा शासित प्रदेश को परेशान किया जा रहा है, लेकिन झारखंड में विपक्ष का आंकड़ा का खेल काम नहीं आया.
हेमंत सोरेन के वादे को करेंगे पूरा-चंपईः
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से जो भी वादे किए थे उनकी सरकार उसे हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया गया है, मगर जनता इसका हिसाब लेगी. विपक्ष ने शुरू से ही हमारी सरकार को अस्थिर करने का काम किया. लचर स्वास्थ्य व्यवस्था हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हेमंत बाबू के हौसले ने राज्य की जनता को बचाने का काम किया. कोल्हान की धरती खनिज संपदा से परिपूर्ण है, लेकिन यहां के आदिवासी- मूलवासी आज भी फटेहाल हैं.
125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा कीः
मुख्यमंत्री ने मंच से राज्य के लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की. उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि हम डरेंगे नहीं. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम हेमंत पार्ट टू हैं. उनके अधूरे सपने और जनता के लिए लाई गई योजना को पूरा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा की ईडी किसी खास राजनैतिक दल के लिए काम कर रही है, जो संविधान के खिलाफ है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. डबल इंजन में एक इंजन बैठ गया. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गरीबों के विकास में अधिकारी गंभीरता से काम करें, विसंगति पाए जाने पर अधिकारीयों पर कार्रवाई होगी. कोई सुनवाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
LIVE: जमशेदपुर में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अबुआ आवास स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में कर रहे शिरकत