सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को अपने गृह जिला सरायकेला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मतकमबेड़ा पहुंचकर 202 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी, साथ ही बिजली से संबंधित सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन भी त्वरित गति से किया जाएगा.
सीएम चंपाई सोरेन ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने जा रही है.
इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने मरीज के स्वास्थ्य जांच के लिए 'डीजी एप' की लॉन्चिंग की. इस ऐप के जरिए मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल में मिल पाएगा, उन्हें अस्पतालों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीना से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पुनः शुभारंभ किया जा रहा है. इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का उद्देश्य रखा गया है. इससे अधिक से अधिक मामले ऑन द स्पॉट निपटाए जाएंगे ताकि लोगों को सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है. साथ ही अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने के लिए प्रखंड संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं में बिचौलिए हावी होते हैं पर अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी पर तुरंत कार्रवाई किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में योजनाओं में बिचौलियों को हावी नहीं होने दिया जाए, सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचाई जाए.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राजनगर के शाहिद ग्राम मतकमबेड़ा को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसमें सरकार द्वारा सभी प्रकार के आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी.
इस कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि 30 जून तक राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली भी प्रारंभ होने वाली है. जिसके लिए 30 जून के बाद आवेदन लिए जाएंगे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में श्रम विभाग द्वारा 20 हजार नई वैकेंसी निकल जा रही है. जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए रोजगार प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन योजनाओं की धीमी रफ्तार पर बिफरे, अधिकारियों को दी चेतावनी, कह दी यह बड़ी बात - CM Champai Soren Angry