सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने विधानसभा सरायकेला पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सबसे पहले गम्हरिया के पिंडराबेड़ा में ग्रामीण से मिले. इसके बाद में एक होटल गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमेटी की बैठक में शामिल हुए.
गम्हरिया में बूथ कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम
शनिवार को सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड के सभी बूथ कमेटी के बैठक आयोजित की गई थी. गम्हरिया के एक निजी होटल में बूथ स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारी की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिए.
रविवार को बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम चंपाई
गम्हरिया प्रखंड में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री रविवार को सरायकेला मुख्यालय में बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं 16 अप्रैल को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भ्रमण करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन अलर्ट दिखा. वहीं पुलिस प्रशासन की ओस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. होटल के बाहर और अंदर सुरक्षा में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात दिखे.
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का किया दावा
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-