ETV Bharat / state

सीएम ने 24 हजार से ज्यादा लोगों को दी अबुआ आवास की सौगात, तीन जिलों के लाभुकों के बीच बांटे स्वीकृति पत्र - Abua Awas beneficiaries

CM Champai Soren in Sahibganj. सीएम चंपई सोरेन ने साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के 24532 अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया. इस दौरान सीएम ने शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाने का वादा किया.

CM Champai Soren in Sahibganj
CM Champai Soren in Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 7:15 AM IST

अबुआ आवास की सौगात

साहिबगंज: जिले के भोगनाडीह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन ने साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम ने अबुआ आवास के लाभुकों को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र वितरित किया. कुल 24532 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इसके तहत प्रथम किश्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी.

शहीदों के सपनों का बनाएंगे झारखंड-सीएम

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वीरों और उलगुलान की इस धरती से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिले के 24532 परिवारों को आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया. जिसमें साहिबगंज से 7911, पाकुड़ से 6649 और गोड्डा जिले से 9972 लाभुक हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव और दीपिका पांडे, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और संताल परगना के आयुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज में अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह, सीएम चंपई सोरेन ने किया शिरकत

यह भी पढ़ें: सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपई सोरेनः गृह जिला को दी 334 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: सरायकेला को करोड़ों की योजनाओं की सौगात, सीएम चंपई सोरेन कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

अबुआ आवास की सौगात

साहिबगंज: जिले के भोगनाडीह में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन ने साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी. कार्यक्रम में सीएम ने अबुआ आवास के लाभुकों को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र वितरित किया. कुल 24532 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इसके तहत प्रथम किश्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी.

शहीदों के सपनों का बनाएंगे झारखंड-सीएम

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वीरों और उलगुलान की इस धरती से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का झारखंड बनाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिले के 24532 परिवारों को आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया. जिसमें साहिबगंज से 7911, पाकुड़ से 6649 और गोड्डा जिले से 9972 लाभुक हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी के बैंक खातों में पहली किस्त के रूप में 73 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव और दीपिका पांडे, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और संताल परगना के आयुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज में अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह, सीएम चंपई सोरेन ने किया शिरकत

यह भी पढ़ें: सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपई सोरेनः गृह जिला को दी 334 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: सरायकेला को करोड़ों की योजनाओं की सौगात, सीएम चंपई सोरेन कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.