रांचीः राज्य में जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दिये हैं. मंगलवार को रांची में झारखंड मंत्रालय भवन में विभागीय समीक्षा के दौरान सीएम ने अधिकारियों को विभागों के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए.
विभागीय समीक्षा के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा जनजाति भाषा के शिक्षकों की बहाली, एक्साइज विभाग में खाली पड़े पद, सिपाही भर्ती जैसे विभिन्न नियुक्तियों को तेजी से पूरा करने को कहा गया है.
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर होगी कार्रवाई- सीएम
झारखंड मंत्रालय में दिनभर चली समीक्षा बैठक के पहले सत्र में मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था को लेकर मैराथन बैठक की जिसमें मुख्य सचिव, गृह सचिव के अलावा सभी जिलों के डीसी एसपी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने डीसी-एसपी के बीच समन्वय बनाकर विकास कार्य के साथ साथ विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अधिकारी के विरुद्ध आने वाली शिकायत अगर सही पाई जाती है तो सरकार जरूर कदम उठाएगी.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विकास कार्य में आई धीमी गति को दूर करते हुए राज्य में विकास का काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी चेकनाका को दुरुस्त करने को कहा गया है साथ ही विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इस समीक्षा बैठक के दौरान दूसरे सत्र में कृषि मंत्री बादल, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंत्री दीपक बिरुवा और मंत्री हफीजुल हसन मौजूद रहे.
पहले दिन इस एजेंडे पर हुई समीक्षा
समीक्षा बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा ग्रामीण विकास के वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस, पंचायती राज में पंचायत सचिवालयों के क्रियाकलाप और 15वें वित्त आयोग से जुड़ी योजना की समीक्षा की गई. अनुसूचित जनजाति-जनजाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति आवासीय विद्यालय, सरना, मसना, कब्रिस्तान घेराबंदी, वन अधिकार पट्टा की समीक्षा की गई.
वहीं कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में झारखंड कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड प्रायोरिटी सेक्टर बीज और उर्वरक की उपलब्धता पर चर्चा की गई. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग में जिला कौशल विकास प्लान के साथ-साथ राज्य के कुशल युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार की संभावनाओं की पहचान, बिरसा योजना के तहत कौशल विकास केंद्र की स्थापना पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना पर भी चर्चा हुई.
इन सबके अलावा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 15वें वित्त आयोग से बनाए जा रहे भवनों के निर्माण, पंचायत स्तरीय दवा दुकान जैसे योजनाओं पर चर्चा हुई. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत जनजातीय भाषा में शिक्षक नियुक्ति की तैयारी और इसको लेकर अब तक की गई कार्रवाई पर बैठक में चर्चा की गयी. दो दिवसीय समीक्षा बैठक के अंतिम दिन 12 जून को मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम का स्पष्ट निर्देश, हर हाल में अपराधियों पर लगे लगाम - Review meeting
इसे भी पढ़ें- चंपाई सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, अगले तीन महीने में 50 हजार से अधिक होगी भर्ती - Bumper vacancy in Jharkhand
इसे भी पढ़ें- आचार संहिता समाप्त होते ही विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुटे मुख्यमंत्री - Champai Soren Reviewing Departmental Work