ETV Bharat / state

सीएम बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे चंपई सोरेन, झामुमो के 52वां स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल - 52nd JMM Foundation Day

JMM Foundation Day celebrations. सीएम बनने के बाद पहली बार चंपई सोरेन धनबाद पहुंचे. वे झामुमो के 52वें स्थापना समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों की सराहना की और केंद्र सरकार पर हमला बोला.

JMM Foundation Day celebrations
JMM Foundation Day celebrations
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 7:42 PM IST

धनबाद पहुंचे सीएम चंपई सोरेन

धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार इसमें शामिल होने धनबाद पहुंचे. हालांकि, कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन शामिल नहीं हुए. धनबाद पहुंचने पर सीएम चंपई सोरेन का पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने जहां सीएम रहते हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज हमारे बीच हेमंत सोरेन और गुरुजी नहीं हैं. हममें से हर एक को हेमंत सोरेन और गुरुजी बनना है. हम सभी को उनकी नीतियों और आदर्शों पर चलने की जरूरत है. हमें इतिहास-भूगोल पढ़ने की जरूरत नहीं है. गुरुजी के साथ रहकर हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है. हेमंत सोरेन ने जो विकास का खाका तैयार किया है, उसे हम सभी को पूरा करना है. झारखंड में वही रहेंगे जो 1932 के खतियान की बात करेंगे. हम सभी को इस बात से पीछे नहीं हटना है.

हेमंत सरकार की योजनाओं की तारीफ की: मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की जरूरतों को समझने के लिए तीन बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया. झारखंड में आठ लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना था. इसके लिए हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र सरकार से पत्राचार किया. लेकिन केंद्र सरकार ने इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं दिया. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने यहां के लोगों को अबुआ आवास उपलब्ध कराने का वादा किया. हेमंत सोरेन द्वारा दो कमरा नहीं बल्कि तीन कमरे का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. हमारे राज्य के कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है. हमारा राज्य खनिज संपदा से समृद्ध है. फिर भी हम राज्य में गरीबों में गिने जाते हैं.उन्होंने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है, आगे भी मिलेगा. झारखंड में गठबंधन सरकार जारी रहेगी.

झारखंड सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियोजन नीति लेकर आयी. लेकिन बीजेपी के लोग कोर्ट में चले गये और इसे खत्म करवा दिया. 1932 के खतियान को लागू करने के लिए हमने विधानसभा में पारित कर भेजा. लेकिन बीजेपी ने उसे भी ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया है. बीजेपी केंद्रीय एजेंसी की मदद से ऐसा कर रही है. लेकिन उन्हें किस धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, जेल का ताला टूटेगा-हेमंत सोरेन छूटेगा के लगाए नारे

यह भी पढ़ें: झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, जामताड़ा में झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह, सैकड़ों कार्यकर्ता दुमका रवाना

यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक के बाद दुमका रवाना हुए सीएम चंपई सोरेन, झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

धनबाद पहुंचे सीएम चंपई सोरेन

धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. सीएम बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार इसमें शामिल होने धनबाद पहुंचे. हालांकि, कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन शामिल नहीं हुए. धनबाद पहुंचने पर सीएम चंपई सोरेन का पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने जहां सीएम रहते हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्यों की सराहना की. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आज हमारे बीच हेमंत सोरेन और गुरुजी नहीं हैं. हममें से हर एक को हेमंत सोरेन और गुरुजी बनना है. हम सभी को उनकी नीतियों और आदर्शों पर चलने की जरूरत है. हमें इतिहास-भूगोल पढ़ने की जरूरत नहीं है. गुरुजी के साथ रहकर हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है. हेमंत सोरेन ने जो विकास का खाका तैयार किया है, उसे हम सभी को पूरा करना है. झारखंड में वही रहेंगे जो 1932 के खतियान की बात करेंगे. हम सभी को इस बात से पीछे नहीं हटना है.

हेमंत सरकार की योजनाओं की तारीफ की: मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की जरूरतों को समझने के लिए तीन बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया. झारखंड में आठ लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना था. इसके लिए हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र सरकार से पत्राचार किया. लेकिन केंद्र सरकार ने इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं दिया. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने यहां के लोगों को अबुआ आवास उपलब्ध कराने का वादा किया. हेमंत सोरेन द्वारा दो कमरा नहीं बल्कि तीन कमरे का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. हमारे राज्य के कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है. हमारा राज्य खनिज संपदा से समृद्ध है. फिर भी हम राज्य में गरीबों में गिने जाते हैं.उन्होंने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है, आगे भी मिलेगा. झारखंड में गठबंधन सरकार जारी रहेगी.

झारखंड सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियोजन नीति लेकर आयी. लेकिन बीजेपी के लोग कोर्ट में चले गये और इसे खत्म करवा दिया. 1932 के खतियान को लागू करने के लिए हमने विधानसभा में पारित कर भेजा. लेकिन बीजेपी ने उसे भी ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया है. बीजेपी केंद्रीय एजेंसी की मदद से ऐसा कर रही है. लेकिन उन्हें किस धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, जेल का ताला टूटेगा-हेमंत सोरेन छूटेगा के लगाए नारे

यह भी पढ़ें: झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम, जामताड़ा में झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह, सैकड़ों कार्यकर्ता दुमका रवाना

यह भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक के बाद दुमका रवाना हुए सीएम चंपई सोरेन, झामुमो के 45वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.