ETV Bharat / state

कल होगा 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन, सीएम ने दिए ये निर्देश - CM Bhajanlal Sharma - CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रभारी मंत्री 17 सितम्बर को अपने-अपने जिले में दौरे पर रहे. इस दौरान 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रमों में भाग लें.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 9:14 AM IST

जयपुर : भजनलाल सरकार 17 सितंबर को प्रदेश में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित करने जा रही है. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन और आम जनता को इससे जोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में 17 सितंबर को दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ प्रदेश में हुई तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराएंगे.

प्रभार वाले जिलों का दौरा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना साकार हो सके. प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार और बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री 17 सितम्बर को अपने-अपने जिले में दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और राजकीय कार्यों के शिलान्यास के साथ लोकापर्ण कार्यक्रमों में भाग लें.

पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- 5 साल में अर्थव्यवस्था डबल होगी, विदेशी भाषाओं के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा

उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. इसके साथ ही पिछले दिनों हुई तेज बारिश की जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, वहां पर SDRF के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाएं. सभी प्रभारी मंत्री इस दौरान बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे.

सीएम ने विदेश दौरे के साथ ली थी बैठक : बता दें कि दो दिन पहले विदेश यात्रा से लौटने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. इसके साथ अब सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को भी फील्ड में पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर : भजनलाल सरकार 17 सितंबर को प्रदेश में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजित करने जा रही है. इस अभियान के सफल क्रियान्वयन और आम जनता को इससे जोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में 17 सितंबर को दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ प्रदेश में हुई तेज बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी कर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराएंगे.

प्रभार वाले जिलों का दौरा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना साकार हो सके. प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार और बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री 17 सितम्बर को अपने-अपने जिले में दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और राजकीय कार्यों के शिलान्यास के साथ लोकापर्ण कार्यक्रमों में भाग लें.

पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- 5 साल में अर्थव्यवस्था डबल होगी, विदेशी भाषाओं के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा

उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. इसके साथ ही पिछले दिनों हुई तेज बारिश की जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, वहां पर SDRF के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाएं. सभी प्रभारी मंत्री इस दौरान बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे.

सीएम ने विदेश दौरे के साथ ली थी बैठक : बता दें कि दो दिन पहले विदेश यात्रा से लौटने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें 17 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. इसके साथ अब सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को भी फील्ड में पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 16, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.