ETV Bharat / state

प्रदेश में बजट की तैयारियों ने पकड़ा जोर! आज सीएम करेंगे कई वर्गों से संवाद, वित्त मंत्री भी रहेंगीं मौजूद - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

राजस्थान में बजट की तैयारी की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल आज दिन भर अलग अलग वर्गों से बजट पूर्व संवाद करेंगे और सुझाव लेंगे. इस प्री बजट बैठक में वित्त मंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहेंगी.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:56 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार दिन भर अलग-अलग वर्गों के साथ बजट पर संवाद करेंगे. इसमें सबसे पहले मेडिकल क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट से संवाद होगा. इसके बाद दोपहर बाद आदिवासी और एससी-एसटी वर्ग के प्रतिनिधियों से संवाद होगा. मुख्यमंत्री शर्मा आने वाले चार दिन में विभिन्न समूहों के साथ बजट को लेकर मंथन करेंगे. इस बैठक प्री बजट बैठक में वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और संबंधित विभाग के मंत्री मौजूद रहेंगे.

अगले चार दिन चलेगा बजट पूर्व संवाद : बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने पिछले दिनों 16वीं विधानसभा का दूसरे सत्र को 3 जुलाई से आहूत किए जाने की स्वीकृति दे दी है. इसी सत्र में भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट को लेकर वित्त विभाग ने अपनी तैयारी भी तेज कर रखी है. बजट आम जनता से जुड़ा हो इसको लेकर अलग-अलग वर्गों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगले 4 दिन अलग-अलग वर्ग के साथ में बजट पूर्व संवाद करेंगे. दौरान इन समूहों के प्रतिनिधि बजट से अपनी अपेक्षाएं बताएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री भी इन वर्गों को अपने विजन से अवगत कराएंगे. सीएम ने पिछले दिनों भी कर्मचारी संगठनों से बजट को लेकर संवाद किया, लेकिन उन बैठकों में उपमुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दीया कुमारी देश से बाहर होने के चलते शामिल नहीं हो पाईं, अब आगे होने वाली बैठक में वे भी मौजूद रहेंगी.

पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी समेत केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

सोमवार को हुए थे सभी कार्यक्रम स्थगित : बता दें कि बजट पूर्व बैठकों का दौरा सोमवार से शुरू होना था, लेकिन अचानक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे पर जाने की वजह से इन्हें स्थगित कर दिया गया था. सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एनजीओ, सिविल सोसायटी, किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने वाले थे. दरअसल, सरकार की मंशा है कि जो बजट पेश हो उसमें हर वर्ग का ध्यान रखा जाए, सभी की सहभागिता के साथ आमजन से जुड़ा बजट पेश हो, इसीलिए बजट पूर्व अलग-अलग वर्गों के साथ में सवाद हो रहा है. इससे पहले 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन आम जनता से सुझाव मांगे गए थे. अब सरकार ऑफलाइन और ऑनलाइन मिले इन सुझाव को अपने 2024- 25 के पूर्ण बजट में शामिल करेगी.

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार दिन भर अलग-अलग वर्गों के साथ बजट पर संवाद करेंगे. इसमें सबसे पहले मेडिकल क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट से संवाद होगा. इसके बाद दोपहर बाद आदिवासी और एससी-एसटी वर्ग के प्रतिनिधियों से संवाद होगा. मुख्यमंत्री शर्मा आने वाले चार दिन में विभिन्न समूहों के साथ बजट को लेकर मंथन करेंगे. इस बैठक प्री बजट बैठक में वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और संबंधित विभाग के मंत्री मौजूद रहेंगे.

अगले चार दिन चलेगा बजट पूर्व संवाद : बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने पिछले दिनों 16वीं विधानसभा का दूसरे सत्र को 3 जुलाई से आहूत किए जाने की स्वीकृति दे दी है. इसी सत्र में भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट को लेकर वित्त विभाग ने अपनी तैयारी भी तेज कर रखी है. बजट आम जनता से जुड़ा हो इसको लेकर अलग-अलग वर्गों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगले 4 दिन अलग-अलग वर्ग के साथ में बजट पूर्व संवाद करेंगे. दौरान इन समूहों के प्रतिनिधि बजट से अपनी अपेक्षाएं बताएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री भी इन वर्गों को अपने विजन से अवगत कराएंगे. सीएम ने पिछले दिनों भी कर्मचारी संगठनों से बजट को लेकर संवाद किया, लेकिन उन बैठकों में उपमुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दीया कुमारी देश से बाहर होने के चलते शामिल नहीं हो पाईं, अब आगे होने वाली बैठक में वे भी मौजूद रहेंगी.

पढ़ें. सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी समेत केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

सोमवार को हुए थे सभी कार्यक्रम स्थगित : बता दें कि बजट पूर्व बैठकों का दौरा सोमवार से शुरू होना था, लेकिन अचानक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे पर जाने की वजह से इन्हें स्थगित कर दिया गया था. सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एनजीओ, सिविल सोसायटी, किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने वाले थे. दरअसल, सरकार की मंशा है कि जो बजट पेश हो उसमें हर वर्ग का ध्यान रखा जाए, सभी की सहभागिता के साथ आमजन से जुड़ा बजट पेश हो, इसीलिए बजट पूर्व अलग-अलग वर्गों के साथ में सवाद हो रहा है. इससे पहले 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन आम जनता से सुझाव मांगे गए थे. अब सरकार ऑफलाइन और ऑनलाइन मिले इन सुझाव को अपने 2024- 25 के पूर्ण बजट में शामिल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.