ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- किर्गिस्तान में फंसे राजस्थानी छात्राओं की सुरक्षा में नहीं रखी जाएगी कोई कमी - Kyrgyzstan Violence

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 7:48 PM IST

Kyrgyzstan Violence, किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही. सीएम ने छात्रों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में बने हुए हैं. ऐसे में किसी भी छात्र की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी.

Kyrgyzstan Mob Violence
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. किर्गिस्तान में भारतीय मूल के युवाओं के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. छात्र-छात्राओं का कमरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है. एक तरफ परिजन दहशत में हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य की भजनलाल सरकार ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. साथ ही सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. ऐसे में किसी छात्र की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी.

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किर्गिस्तान में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के साथ है. वे खुद को अकेला न समझें. राजस्थानी विद्यार्थी किर्गिस्तान में सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भारतीय विदेश मंत्रालय से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है.

इसे भी पढ़ें - किर्गिस्तान में फंसे राजस्थान के छात्र, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार, हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात - Kyrgyzstan Violence

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किर्गिस्तान के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि वहां राजस्थानी छात्र-छात्राओं को आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जा सके. सीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थानी छात्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा किर्गिस्तान में फंसे छात्रों के लिए आपातकालीन नंबर (996555710041) जारी किया है. परेशानी की स्थिति में छात्र इस नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर यथासंभव सहायता प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल सहित उच्च अध्ययन के लिए किर्गिस्तान जाते हैं.

इसे भी पढ़ें - किर्गिस्तान में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों की क्यों की गई पिटाई ? - Kyrgyzstan Medical Study

राजस्थान के भी कई अंचलों के छात्र किर्गिस्तान में अध्ययनरत हैं. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है. वहां हिंसक भीड़ छात्रावासों को निशाना बना रही है. इन छात्रावास में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित कई देशों के छात्र रह रहे हैं.

जयपुर. किर्गिस्तान में भारतीय मूल के युवाओं के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. छात्र-छात्राओं का कमरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है. एक तरफ परिजन दहशत में हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य की भजनलाल सरकार ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. साथ ही सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. ऐसे में किसी छात्र की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी.

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किर्गिस्तान में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के साथ है. वे खुद को अकेला न समझें. राजस्थानी विद्यार्थी किर्गिस्तान में सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भारतीय विदेश मंत्रालय से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है.

इसे भी पढ़ें - किर्गिस्तान में फंसे राजस्थान के छात्र, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार, हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात - Kyrgyzstan Violence

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किर्गिस्तान के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि वहां राजस्थानी छात्र-छात्राओं को आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जा सके. सीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार किर्गिस्तान में पढ़ रहे राजस्थानी छात्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर और संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा किर्गिस्तान में फंसे छात्रों के लिए आपातकालीन नंबर (996555710041) जारी किया है. परेशानी की स्थिति में छात्र इस नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर यथासंभव सहायता प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल सहित उच्च अध्ययन के लिए किर्गिस्तान जाते हैं.

इसे भी पढ़ें - किर्गिस्तान में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्रों की क्यों की गई पिटाई ? - Kyrgyzstan Medical Study

राजस्थान के भी कई अंचलों के छात्र किर्गिस्तान में अध्ययनरत हैं. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई है. वहां हिंसक भीड़ छात्रावासों को निशाना बना रही है. इन छात्रावास में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित कई देशों के छात्र रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.