ETV Bharat / state

उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा में सीएम की दो टूक, कहा- समस्याओं का हो संतुष्टिपूर्ण निस्तारण - CM Bhajanlal review Meeting

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली, जिसमें सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार जनकल्याण को अपना ध्येय मानते हुए प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत है.

CM Bhajanlal Sharma meeting with officials
सीएम भजनलाल शर्मा की अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 7:59 AM IST

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. समस्याओं के समाधान होने के साथ पीड़ित की संतुष्टि पर जोर दिया जा रहा है. सीएम शर्मा ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों की पालना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बना रहे. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई सुनिश्चित करने, परिवादों के त्वरित निस्तारण, उनकी मॉनिटरिंग करने और फीडबैक लेने के निर्देश दिए.

करें नियमित जनसुनवाई : मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें, ताकि परिवादियों को अपनी परेशानी लेकर जयपुर नहीं आना पड़े. उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण करें. साथ ही जिला स्तर पर हो रही दैनिक जनसुनवाई की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें, सभी जिलों में जनसुनवाई का समय सुनिश्चित कर परिवादियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएं.

राजकीय हित के मामलों पर करें फोकस : सीएम ने कहा कि राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को भी जल्द सुलझाने के प्रयास करें, साथ ही, ऐसे लंबित मामलों की सूची बनाकर उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिकारियों को राजकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट, उपखंड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों और नगरपालिकाओं में ई-फाइल प्रणाली को क्रियान्वित करें, ताकि अधिकतम फाइलों का निपटारा हो.

इसे भी पढ़ें : पीकेसी परियोजना पर डोटासरा का सीएम भजनलाल पर बड़ा हमला, कहा- सदन में दी गलत जानकारी, लाएंगे विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री ने रबी फसल के लिए बिजली सप्लाई स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए रबी सीजन में सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें. सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को बिजली की उपलब्धता के साथ बिजली छीजत कम करने के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही, सभी जिलों में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण रखने के संबंध में निर्देश दिए.

चिकित्सालयों व विद्यालयों का हो औचक निरीक्षण : सीएम ने कहा कि विद्यालयों और चिकित्सालयों में स्वच्छता संबंधी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. कार्यालयों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिले. शर्मा ने कहा कि निरक्षरता को घटाने का प्रयास करें और शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अन्नपूर्णा रसोइयों का भी औचक निरीक्षण किया जाए.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी : मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में लक्ष्य को प्राप्त करने की मॉनिटरिंग करते हुए कार्य में तेजी लाएं. जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों का फील्ड में जाकर निरीक्षण करें ताकि वास्तविक कार्य और वस्तुस्थिति के बारे में स्थिति स्पष्ट हो. उन्होंने कहा कि इस योजना में व्यय होने वाली राशि की मॉनिटरिंग की जाए ताकि धन का सदुपयोग हो. साथ ही अधिकतम लोगों तक नल से जल का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. पानी की चोरी और अवैध कनेक्शन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

कानून का इकबाल करें कायम : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रखने और आमजन को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो और अपराधियों में कानून का इकबाल कायम हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन को त्वरित न्याय मिले और सुगमता से उसकी एफआईआर दर्ज हो. पुलिस थानों में पीड़ित लोगों के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करें और पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए. सोशल मीडिया की वजह से उत्पन्न होने वाली अप्रिय स्थिति को रोकने पर भी ध्यान केन्द्रित करें. महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विशेष मुस्तैदी बरती जाए. पुलिस की कार्यशैली को आधुनिक, पब्लिक फ्रेंडली और प्रो-एक्टिव बनाना होगा. जिला पुलिस अधीक्षक थानों का निरीक्षण करें. साथ ही नियमित रूप से सीएलजी की बैठक सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की होगी समीक्षा, भजनलाल सरकार ने बनाई 4 मंत्रियों की कमेटी

जेलों में लगें अत्याधुनिक जैमर : सीएम ने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों की ओर से गैंग ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए. प्रदेशभर की जेलों का भी औचक निरीक्षण किया जाए. जेलों में मोबाइल के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाई जाए. इसके लिए अत्याधुनिक जैमर लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए. अन्य राज्यों से आने वाले अपराधियों व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएं. दोषी-अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मिली शिकायतों की जांच में उनको बचाने का प्रयास नहीं किया जाए. पुलिस की ओर से किए गए नवाचार और अच्छे कार्यों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करें. इसके लिए मीडिया का प्रभावी प्रबंधन कर लोगों में पुलिस छवि में सुधार करें और अपराधियों में कानून का इकबाल कायम करें. अभय कमाण्ड सेन्टर व सीसीटीवी का प्रभावी प्रयोग कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. समस्याओं के समाधान होने के साथ पीड़ित की संतुष्टि पर जोर दिया जा रहा है. सीएम शर्मा ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों की पालना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बना रहे. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई सुनिश्चित करने, परिवादों के त्वरित निस्तारण, उनकी मॉनिटरिंग करने और फीडबैक लेने के निर्देश दिए.

करें नियमित जनसुनवाई : मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें, ताकि परिवादियों को अपनी परेशानी लेकर जयपुर नहीं आना पड़े. उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण करें. साथ ही जिला स्तर पर हो रही दैनिक जनसुनवाई की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें, सभी जिलों में जनसुनवाई का समय सुनिश्चित कर परिवादियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएं.

राजकीय हित के मामलों पर करें फोकस : सीएम ने कहा कि राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को भी जल्द सुलझाने के प्रयास करें, साथ ही, ऐसे लंबित मामलों की सूची बनाकर उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिकारियों को राजकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट, उपखंड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों और नगरपालिकाओं में ई-फाइल प्रणाली को क्रियान्वित करें, ताकि अधिकतम फाइलों का निपटारा हो.

इसे भी पढ़ें : पीकेसी परियोजना पर डोटासरा का सीएम भजनलाल पर बड़ा हमला, कहा- सदन में दी गलत जानकारी, लाएंगे विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता हो सुनिश्चित : मुख्यमंत्री ने रबी फसल के लिए बिजली सप्लाई स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए रबी सीजन में सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें. सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को बिजली की उपलब्धता के साथ बिजली छीजत कम करने के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही, सभी जिलों में आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण रखने के संबंध में निर्देश दिए.

चिकित्सालयों व विद्यालयों का हो औचक निरीक्षण : सीएम ने कहा कि विद्यालयों और चिकित्सालयों में स्वच्छता संबंधी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. कार्यालयों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिले. शर्मा ने कहा कि निरक्षरता को घटाने का प्रयास करें और शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अन्नपूर्णा रसोइयों का भी औचक निरीक्षण किया जाए.

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं तेजी : मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में लक्ष्य को प्राप्त करने की मॉनिटरिंग करते हुए कार्य में तेजी लाएं. जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों का फील्ड में जाकर निरीक्षण करें ताकि वास्तविक कार्य और वस्तुस्थिति के बारे में स्थिति स्पष्ट हो. उन्होंने कहा कि इस योजना में व्यय होने वाली राशि की मॉनिटरिंग की जाए ताकि धन का सदुपयोग हो. साथ ही अधिकतम लोगों तक नल से जल का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. पानी की चोरी और अवैध कनेक्शन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

कानून का इकबाल करें कायम : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुचारू रखने और आमजन को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो और अपराधियों में कानून का इकबाल कायम हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन को त्वरित न्याय मिले और सुगमता से उसकी एफआईआर दर्ज हो. पुलिस थानों में पीड़ित लोगों के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान करें और पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए. सोशल मीडिया की वजह से उत्पन्न होने वाली अप्रिय स्थिति को रोकने पर भी ध्यान केन्द्रित करें. महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विशेष मुस्तैदी बरती जाए. पुलिस की कार्यशैली को आधुनिक, पब्लिक फ्रेंडली और प्रो-एक्टिव बनाना होगा. जिला पुलिस अधीक्षक थानों का निरीक्षण करें. साथ ही नियमित रूप से सीएलजी की बैठक सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की होगी समीक्षा, भजनलाल सरकार ने बनाई 4 मंत्रियों की कमेटी

जेलों में लगें अत्याधुनिक जैमर : सीएम ने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों की ओर से गैंग ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए. प्रदेशभर की जेलों का भी औचक निरीक्षण किया जाए. जेलों में मोबाइल के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाई जाए. इसके लिए अत्याधुनिक जैमर लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए. अन्य राज्यों से आने वाले अपराधियों व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएं. दोषी-अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मिली शिकायतों की जांच में उनको बचाने का प्रयास नहीं किया जाए. पुलिस की ओर से किए गए नवाचार और अच्छे कार्यों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करें. इसके लिए मीडिया का प्रभावी प्रबंधन कर लोगों में पुलिस छवि में सुधार करें और अपराधियों में कानून का इकबाल कायम करें. अभय कमाण्ड सेन्टर व सीसीटीवी का प्रभावी प्रयोग कर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.