ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सीएम भजनलाल ने किया याद, कहा- वैश्विक शांति के लिए गांधी के विचार आवश्यक - Gandhi Jayanti 2024

Gandhi Jayanti 2024, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज देशभर में जयंती मनाई जा रही है. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा और उनके कैबिनेट सदस्यों ने बुधवार को सचिवालय और गांधी सर्किल स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. इस दौरान सीएम ने गांधी जी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो अहिंसा का मार्ग दिखाया गया, वो आज वैश्विक शांति के लिए अति आवश्यक.

Gandhi Jayanti 2024
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सीएम भजनलाल ने किया याद (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 10:48 AM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम सुबह सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. उसके बाद गांधी के भजनों को सुना. इस दौरान कैबिनेट के सदस्यों के साथ उच्च अधिकारी और सचिवालय अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो अहिंसा का मार्ग मानव जाति को दिखाया गया, वो आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति आवश्यक.

गांधी न्याय, करुणा, प्रेम और अहिंसा के प्रतीक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने न्याय, करूणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श ने पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाई. उनके द्वारा जो अहिंसा का मार्ग मानव जाति को दिखाया गया, वो आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें - बापू की जयंती पर इकबाल ने बनाए विश्व के सबसे छोटे चश्मे, खड़ाऊ और नाव, एक चश्मा पीएम मोदी को करेंगे गिफ्ट - SMALLEST GANDHI EYEGLASSES

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गांधी के आदर्शों को न केवल सुनना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन में भी उतरना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि किस तरह से एक व्यक्ति ने देश को नहीं, बल्कि विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. महात्मा गांधी, जहां भी रहे वहां उन्होंने सत्य और अहिंसा के बूते नामुमकिन को मुमकिन में तब्दील करके दिखाया.

सीएम ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल खड़ा कर दिया गया है, उन सब के बीच आज गांधी जी के विचारों अधिक आवश्यकता जान पड़ रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था. उन्होंने अपने जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम सुबह सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. उसके बाद गांधी के भजनों को सुना. इस दौरान कैबिनेट के सदस्यों के साथ उच्च अधिकारी और सचिवालय अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो अहिंसा का मार्ग मानव जाति को दिखाया गया, वो आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति आवश्यक.

गांधी न्याय, करुणा, प्रेम और अहिंसा के प्रतीक : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने न्याय, करूणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श ने पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाई. उनके द्वारा जो अहिंसा का मार्ग मानव जाति को दिखाया गया, वो आज वैश्विक शांति की स्थापना के लिए अति आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें - बापू की जयंती पर इकबाल ने बनाए विश्व के सबसे छोटे चश्मे, खड़ाऊ और नाव, एक चश्मा पीएम मोदी को करेंगे गिफ्ट - SMALLEST GANDHI EYEGLASSES

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गांधी के आदर्शों को न केवल सुनना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन में भी उतरना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि किस तरह से एक व्यक्ति ने देश को नहीं, बल्कि विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. महात्मा गांधी, जहां भी रहे वहां उन्होंने सत्य और अहिंसा के बूते नामुमकिन को मुमकिन में तब्दील करके दिखाया.

सीएम ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल खड़ा कर दिया गया है, उन सब के बीच आज गांधी जी के विचारों अधिक आवश्यकता जान पड़ रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था. उन्होंने अपने जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.