ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र से पहले गहलोत से मिलने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम ने शेयर की तस्वीरें - CM Meet with Ex CM

राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. गहलोत ने अपने X अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 9:57 PM IST

गहलोत से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल
गहलोत से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. गहलोत ने अपने X अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

दरअसल, अशोक गहलोत स्लिप डिस्क की समस्या के चलते काफी दिनों से घर पर ही आराम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने उनसे मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. हालांकि, इस मुलाकात के सियासी गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं. अशोक गहलोत ने अपने X अकाउंट से तीन तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'आज निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी."

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- पिछली सरकार ने बिना सुविधाओं के अंधाधुंध खोले महाविद्यालय, अब हम करेंगे रिक्त पदों पर नियुक्ति - CM Bhajanlal Big Statement

पुस्तकालय और संविधान केंद्र पर दिया यह बयान : एक अन्य पोस्ट में गहलोत ने कहा कि "हमारी सरकार ने राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र बनाने का फैसला किया था, जिससे राजस्थान में भी केरल जैसा लाइब्रेरी मूवमेंट चल सके और राजस्थान में बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी वर्गों में ज्ञान का प्रसार हो सके, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अदूरदर्शी फैसला है. क्या राजस्थान के हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी खोले जाने से किसी को भी कैसे आपत्ति हो सकती है ?. मुख्यमंत्री भजनलाल को इस पर ध्यान देना चाहिए कि किस तरह सभी के हित और राजस्थान के भविष्य की योजनाओं को बंद किया जा रहा है."

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. गहलोत ने अपने X अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.

दरअसल, अशोक गहलोत स्लिप डिस्क की समस्या के चलते काफी दिनों से घर पर ही आराम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने उनसे मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. हालांकि, इस मुलाकात के सियासी गलियारों में मायने निकाले जा रहे हैं. अशोक गहलोत ने अपने X अकाउंट से तीन तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'आज निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी."

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- पिछली सरकार ने बिना सुविधाओं के अंधाधुंध खोले महाविद्यालय, अब हम करेंगे रिक्त पदों पर नियुक्ति - CM Bhajanlal Big Statement

पुस्तकालय और संविधान केंद्र पर दिया यह बयान : एक अन्य पोस्ट में गहलोत ने कहा कि "हमारी सरकार ने राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र बनाने का फैसला किया था, जिससे राजस्थान में भी केरल जैसा लाइब्रेरी मूवमेंट चल सके और राजस्थान में बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग सभी वर्गों में ज्ञान का प्रसार हो सके, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अदूरदर्शी फैसला है. क्या राजस्थान के हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी खोले जाने से किसी को भी कैसे आपत्ति हो सकती है ?. मुख्यमंत्री भजनलाल को इस पर ध्यान देना चाहिए कि किस तरह सभी के हित और राजस्थान के भविष्य की योजनाओं को बंद किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.