भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात डीग जिले के पूंछरी पहुंचे. उन्होंने पूंछरी में ही रात्रि विश्राम किया. उसके बाद शनिवार सुबह पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सीएम शर्मा ने अभिषेक किया. साथ ही यहां गिरिराज जी पर भी दुग्धाभिषेक किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार देर रात को सड़क मार्ग से डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे थे. यहां उन्होंने परिजनों के साथ में रात्रि विश्राम किया. शनिवार सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा और अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर परिसर में कई पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. यहीं पर सीएम भजनलाल शर्मा ने गिरिराज जी का भी अभिषेक किया. मंदिर में पूजा के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र गोयल समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
पढ़ें: सीएम भजनलाल ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, ओम बिड़ला और पीयूष गोयल भी रहे मौजूद
भरतपुर का कार्यक्रम रद्द,जयपुर रवाना : मंदिर में अभिषेक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर से भरतपुर के लुधावई जाने का कार्यक्रम था. वहां उन्हें एक समारोह में शामिल होना था, लेकिन सीएम का भरतपुर जाने का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. इसके बाद सीएम शर्मा जयपुर के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गिरिराज जी और श्रीनाथजी के परम भक्त हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही भजनलाल शर्मा नियमित रूप से श्रीनाथजी और गिरिराज जी के दर्शन करने जाते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी समय-समय पर भजनलाल शर्मा श्री नाथ जी के दर्शन करने के लिए पूंछरी आते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी ने गिरिराज जी की दंडवत सप्तकोषीय में परिक्रमा भी दी थी.