जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित युवाओं से मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के विजन को पूरा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस सपने को साकार होता देख रहे हैं और युवाओं के योगदान से दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ा है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि यह बहुत गौरव का विषय है कि देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में राजस्थान में इतनी बड़ी संख्या में युवा चयनित हुए हैं. आपके माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के साथ लगन से यह संभव हो पाया है.
पढें: यूपीएससी के परिणाम में राजस्थान के होनहारों ने भी फहराया परचम, किसान के बेटे की आई 53वीं रैंक
युवाओं के योगदान से दबदबा बढ़ा: उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की है. शर्मा ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा से चयनित युवा देश के कर्णधार और प्रहरी हैं. ऐसे में उन्हें समाज को सही दिशा देते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करना है. अभाव में आए प्रत्येक व्यक्ति की बात संवेदनशीलता से सुनकर उनके काम को पूरा करना है. उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि किसी भी जगह नियुक्ति हो वे पूरी ऊर्जा, ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करें.
विकसित भारत में निभाएं भूमिका: मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है.आपको अपने श्रेष्ठ विचारों और अनुभवों से मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के विजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि इस परीक्षा में जिन युवाओं का उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं आया है, उन्हें निराश न होकर पूरे समर्पण भाव से पुनः कोशिश करनी चाहिए. कार्यक्रम में चयनित युवाओं ने शिक्षा प्रणाली में सुधार, महिला सशक्तीकरण, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना, स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य की स्थिति सुधारने सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी साझा किए. इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित मुख्ममंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और यूपीएससी-2023 में राजस्थान से चयनित युवा मौजूद थे.