ETV Bharat / state

दीपावली से पहले पूरा होगा रिफाइनरी का कार्य, सीएम भजनलाल ने निवेशकों को आकर्षित करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के साथ पचपदरा रिफाइनरी की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने एचपीसीएल को कार्य योजना बनाकर निवेशकों को आकर्षित करने के निर्देश दिए.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:26 AM IST

जयपुर. राजस्थान की प्रमुख योजनाओं में शामिल रिफाइनरी लिमिटेड की कार्यप्रगति को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाते हुए इसे दीपावली से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रिफाइनरी में बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए एचपीसीएल को निवेशकों से लॉन्ग टर्म सप्लाई समझौते अभी से करने के निर्देश भी दिए.

90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी में 9 एमएमटीपीए क्रूड ऑयल और 2.4 एमएमपीटीए पेट्रोकेमिकल को प्रोसेस करने की क्षमता विकसित की जा रही है. इसमें अपनी तरह का पहला इंटीग्रेटेड ग्रासरूट रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स स्थापित किया जा रहा है. वर्तमान में परियोजना में 4 यूनिट एवं 7 पैकेज में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत होगी. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं. वर्तमान में लगभग 24 हजार प्रत्यक्ष एवं 35 हजार अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का राजस्व भी मिलेगा. साथ ही, राजस्थान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरेगा.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का सादगीपूर्ण व्यवहार, आम जनता के बीच थड़ी पर बैठकर पी चाय

दिवाली से पहले पूरा होगा कार्य : सीएम ने एचपीसीएल को रिफाइनरी के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे यह शीघ्र संचालित हो और देश-प्रदेश को आवश्यकता अनुरूप तेल की सप्लाई सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पेट्रोल और डीजल के अतिरिक्त 35 पेट्रोकेमिकल व अन्य पदार्थों का उत्पादन होगा. इन उत्पादों से बनने वाले पदार्थों की संख्या तीन गुना से अधिक हो सकती है. मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल को इन उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए. इससे रिफाइनरी शुरू होने से पहले ही इस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज स्थापित हो सकेगी.

इनसे पूर्व एचपीसीएल के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इसमें बताया गया कि मूंदडा (गुजरात) से 487 किलोमीटर की क्रूड ऑयल की लाइन, नाचना (जैसलमेर) से 230 किलोमीटर की पानी की लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, मंगला (बाड़मेर) से 75 किलोमीटर की क्रूड ऑयल लाइन, बागोड़ा (जालौर) से 85 किलोमीटर की नेचुरल गैस की लाइन और पालनपुर (गुजरात) से 216 किलोमीटर की प्रोडक्ट्स लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

जयपुर. राजस्थान की प्रमुख योजनाओं में शामिल रिफाइनरी लिमिटेड की कार्यप्रगति को लेकर भजनलाल सरकार गंभीर है. सीएम भजनलाल शर्मा ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाते हुए इसे दीपावली से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रिफाइनरी में बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के लिए एचपीसीएल को निवेशकों से लॉन्ग टर्म सप्लाई समझौते अभी से करने के निर्देश भी दिए.

90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी में 9 एमएमटीपीए क्रूड ऑयल और 2.4 एमएमपीटीए पेट्रोकेमिकल को प्रोसेस करने की क्षमता विकसित की जा रही है. इसमें अपनी तरह का पहला इंटीग्रेटेड ग्रासरूट रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स स्थापित किया जा रहा है. वर्तमान में परियोजना में 4 यूनिट एवं 7 पैकेज में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत होगी. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं. वर्तमान में लगभग 24 हजार प्रत्यक्ष एवं 35 हजार अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का राजस्व भी मिलेगा. साथ ही, राजस्थान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख केन्द्र बनकर उभरेगा.

पढ़ें. सीएम भजनलाल का सादगीपूर्ण व्यवहार, आम जनता के बीच थड़ी पर बैठकर पी चाय

दिवाली से पहले पूरा होगा कार्य : सीएम ने एचपीसीएल को रिफाइनरी के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे यह शीघ्र संचालित हो और देश-प्रदेश को आवश्यकता अनुरूप तेल की सप्लाई सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पेट्रोल और डीजल के अतिरिक्त 35 पेट्रोकेमिकल व अन्य पदार्थों का उत्पादन होगा. इन उत्पादों से बनने वाले पदार्थों की संख्या तीन गुना से अधिक हो सकती है. मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल को इन उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए. इससे रिफाइनरी शुरू होने से पहले ही इस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज स्थापित हो सकेगी.

इनसे पूर्व एचपीसीएल के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इसमें बताया गया कि मूंदडा (गुजरात) से 487 किलोमीटर की क्रूड ऑयल की लाइन, नाचना (जैसलमेर) से 230 किलोमीटर की पानी की लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, मंगला (बाड़मेर) से 75 किलोमीटर की क्रूड ऑयल लाइन, बागोड़ा (जालौर) से 85 किलोमीटर की नेचुरल गैस की लाइन और पालनपुर (गुजरात) से 216 किलोमीटर की प्रोडक्ट्स लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.