ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने कर्मचारियों को दी दीपावली पर बोनस की सौगात

दीपावली पर सीएम भजनलाल ने दी कर्मचारियों को बोनस की सौगात.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने भी प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली पर बड़ी सौगात दी है. सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया है. इससे राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

कर्मचारियों को सीएम का तोहफा : राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बड़ा फैसला : राज्य कर्मचारियों के खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने DA बढ़ाया - DA increased

तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इसके अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस देय होगा, जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद व 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी. तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपए होगा. तदर्थ बोनस पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा.

बता दें कि दो दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. उसके बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने भी कर्मचारियों को बोनस के रूप में बड़ा उपहार दिया है.

जयपुर : केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने भी प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली पर बड़ी सौगात दी है. सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में तदर्थ बोनस देने का अनुमोदन कर दिया है. इससे राज्य सरकार के लगभग छह लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

कर्मचारियों को सीएम का तोहफा : राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर, राज्य कर्मचारियों को, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स के पे लेवल एल-12 या ग्रेड पे-4800 और उससे कम में वेतन आहरित कर रहे हैं, उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए तदर्थ बोनस स्वीकार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बड़ा फैसला : राज्य कर्मचारियों के खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने DA बढ़ाया - DA increased

तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम परिलब्धियां 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. तदर्थ बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इसके अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस देय होगा, जिसमें से 75 प्रतिशत राशि नकद व 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी. तदर्थ बोनस का अतिरिक्त वित्तीय भार लगभग 500 करोड़ रुपए होगा. तदर्थ बोनस पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारियों को भी देय होगा.

बता दें कि दो दिन पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था. उसके बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने भी कर्मचारियों को बोनस के रूप में बड़ा उपहार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.