ETV Bharat / state

राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने रुपए हुए कम, केंद्र के इस निर्णय से बढ़ी राहत - cut down vat on petrol and diesel

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जनता को पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में 2 प्रतिशत की कमी की है. पेट्रोल-डीजल की नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश में लागू हो जाएंगी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए कम कर दिए हैं. इस कदम के बाद प्रदेश की जनता को दोहरा फायदा मिलेगा.

Petrol Diesel Price Decreased
Petrol Diesel Price Decreased
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 10:33 PM IST

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले हुई भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम को घटाने का निर्णय किया गया है. इससे प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम करने की घोषणा की. साथ ही सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 4 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है. वैट घटाने के बाद पेट्रोल-डीजल की नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश में लागू होंगी. वहीं, कुछ देर पहले केन्द्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए कम कर दिए हैं. ऐसे में राजस्थान में आमजन को डबल फायदा होगा.

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम भजनलाल ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम करने की बात कही. जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से वैट घटाने के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपए से लेकर 5.30 रुपए तक की कमी आएगी. साथ ही डीजल के दाम में 1.34 रुपए से लेकर 4.85 रुपए तक की कमी आएगी. अब पूरे राज्य में एक समान दर पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें. प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, 16 RAS और 8 RPS के हुए तबादले

कई बार हड़ताल कर चुके पंप संचालक : वहीं, कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय भी किया गया है. बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण लंबे समय से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर पंप संचालक भी कई बार हड़ताल कर चुके हैं. हाल में एक बार फिर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल करते हुए वैट में कमी की मांग की थी.

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने निभाया वादा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम करने और राज्य कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किया जनता से एक और वादा पूरा किया. मुख्यमंत्री भजनलाल एक के बाद एक जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं. यह निर्णय मोदी की गारंटी और भाजपा की डबल इंजन सरकार के साथ राजस्थान को अग्रणी बनाएंगे.

पढे़ं. गहलोत सरकार ने बिजली कंपनियों को घाटे में पहुंचाया, किसानों के लिए सिर्फ नारे दिए- CM भजनलाल शर्मा

ये लिया गया फैसला : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरी कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 2% वैट कम किया है. साथ ही कीमतों में विसंगतियों को भी दूर किया है, जिससे अलग-अलग जिलों में कीमतों में बड़ा अंतर नहीं रहेगा. राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है. इससे 8 लाख कर्मचारियों को और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. पेपर लीक मामले पर 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का अपना वादा निभाया. अपराधों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कुशलता से काम कर रही है, जिससे अपराधों पर नियंत्रण हुआ है. प्रत्येक विधानसभा में 3 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर जनता को राहत दी है. बिजली में 1,60,000 करोड़ का एमओयू किया है, इससे प्रदेश में बिजली सर प्लस रहेगी, बाहर से खरीदनी नहीं पड़ेगी. जोशी ने कहा कि मात्र 3 महीने में ईआरसीपी, यमुना जल समझौता सहित अनेक ऐतिहासिक निर्णय करके भजनलाल सरकार ने जनहित में कार्य किया है.

नोटिफिकेशन जारी : भजनलाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के वैट में 2 फीसदी कम करने की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन कर दिया है. प्रदेश में अब ईंधन की एक समान रेट होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार डीजल 19.30 प्रतिशत वैट लगता था, अब 2 प्रतिशत वैट कम होने पर 17.30 प्रतिशत वैट लगेगा. इसी तरह से पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट लगता था, अब 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा.

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले हुई भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम को घटाने का निर्णय किया गया है. इससे प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम करने की घोषणा की. साथ ही सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 4 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है. वैट घटाने के बाद पेट्रोल-डीजल की नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश में लागू होंगी. वहीं, कुछ देर पहले केन्द्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए कम कर दिए हैं. ऐसे में राजस्थान में आमजन को डबल फायदा होगा.

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम भजनलाल ने पेट्रोल-डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम करने की बात कही. जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से वैट घटाने के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 1.40 रुपए से लेकर 5.30 रुपए तक की कमी आएगी. साथ ही डीजल के दाम में 1.34 रुपए से लेकर 4.85 रुपए तक की कमी आएगी. अब पूरे राज्य में एक समान दर पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें. प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, 16 RAS और 8 RPS के हुए तबादले

कई बार हड़ताल कर चुके पंप संचालक : वहीं, कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय भी किया गया है. बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण लंबे समय से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर पंप संचालक भी कई बार हड़ताल कर चुके हैं. हाल में एक बार फिर पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल करते हुए वैट में कमी की मांग की थी.

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने निभाया वादा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम करने और राज्य कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है. सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किया जनता से एक और वादा पूरा किया. मुख्यमंत्री भजनलाल एक के बाद एक जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं. यह निर्णय मोदी की गारंटी और भाजपा की डबल इंजन सरकार के साथ राजस्थान को अग्रणी बनाएंगे.

पढे़ं. गहलोत सरकार ने बिजली कंपनियों को घाटे में पहुंचाया, किसानों के लिए सिर्फ नारे दिए- CM भजनलाल शर्मा

ये लिया गया फैसला : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरी कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 2% वैट कम किया है. साथ ही कीमतों में विसंगतियों को भी दूर किया है, जिससे अलग-अलग जिलों में कीमतों में बड़ा अंतर नहीं रहेगा. राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है. इससे 8 लाख कर्मचारियों को और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. पेपर लीक मामले पर 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का अपना वादा निभाया. अपराधों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कुशलता से काम कर रही है, जिससे अपराधों पर नियंत्रण हुआ है. प्रत्येक विधानसभा में 3 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर जनता को राहत दी है. बिजली में 1,60,000 करोड़ का एमओयू किया है, इससे प्रदेश में बिजली सर प्लस रहेगी, बाहर से खरीदनी नहीं पड़ेगी. जोशी ने कहा कि मात्र 3 महीने में ईआरसीपी, यमुना जल समझौता सहित अनेक ऐतिहासिक निर्णय करके भजनलाल सरकार ने जनहित में कार्य किया है.

नोटिफिकेशन जारी : भजनलाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के वैट में 2 फीसदी कम करने की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन कर दिया है. प्रदेश में अब ईंधन की एक समान रेट होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार डीजल 19.30 प्रतिशत वैट लगता था, अब 2 प्रतिशत वैट कम होने पर 17.30 प्रतिशत वैट लगेगा. इसी तरह से पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट लगता था, अब 29.04 प्रतिशत वैट लगेगा.

Last Updated : Mar 14, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.