दौसा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दौसा के राहुवास में लालसोट विधायक रामविलास मीणा के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए. यहां सीएम ने धन्यवाद व आभार जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने गरीबी, पेपर लीक और ईआरसीपी के मुद्दे पर राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार और कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार का मुख्य ध्येय गरीबी हटाने और राज्य और देश को विकसित बनाना है.
सीएम ने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल बाबा सिर्फ गरीबी हटाने का नारा ही देते रहे. उनसे हुआ कुछ नहीं. वहीं, सीएम ने लालसोट विधायक रामविलास मीणा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों का नवीनीकरण करने, लालसोट में खेल मैदान बनाने की घोषणा कर विधायक को जन्मदिन विशेष तोहफा दिया.
इसे भी पढ़ें - गहलोत ने सीएम भजनलाल को लिखा पत्र, कहा- राशन डीलरों के परिवारों पर आया रोजी-रोटी का संकट - Ashok Gehlot Wrote Letter To CM
पीएम जल्द करेंगे ERCP परियोजना का शिलान्यास : सीएम ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर पूर्वी राजस्थान के लोगों को बरगलाने का काम किया था. हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले ईआरसीपी का एमओयू तैयार करवाया. वहीं, अब जल्द ही ईआरसीपी परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा, जिसका सबसे ज्यादा फायदा पूर्वी राजस्थान के लोगों को होगा.
कांग्रेस का कभी भी नहीं रहा गरीब और किसान से नाता : सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ और किसान को संबल देने की बात कही. वहीं, नेहरू जी ने, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह भी गरीबी हटाओ का नारा देकर चले गए और अब सोनिया और राहुल बाबा भी गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं. हालांकि, हकीकत यह है कि इनका कभी भी गरीब और किसान से कोई रिश्ता ही नहीं रहा है. वहीं, हमारी (भाजपा) सरकार महिला, युवा, किसान और मजदूर की सरकार है.
इसे भी पढ़ें - वेतन विसंगति संबंधी सिफारिशें होंगी जल्द लागू, 70-75 साल के पेंशनर्स को 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता : CM भजनलाल - Rajasthan Budget 2024
एक साल में एक लाख युवाओं को देंगे नौकरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बजट में कहा है कि हम प्रदेश में इस साल में एक लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. साथ ही 5 साल में प्रदेश के 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. आगे चौधरी चरण सिंह की नजीर पेश करते हुए सीएम ने कहा कि देश के कानून में, देश की सरकार में अगर किसान का बेटा शामिल होगा तो वो किसानियत और किसान के उत्थान की बात करेगा.
पेपर लीक पर कांग्रेस को घेरा : उन्होंने पेपर लीक पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 19 में से 17 पेपर लीक करने का काम कांग्रेस ने किया है. इससे युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए. किसान और किसान के बेटे को रुलाने का काम कांग्रेस ने किया. वहीं, हमने 16 दिसंबर को पेपर लीक को लेकर एसआईटी गठित की और अब पेपर लीक के मामले में 115 लोगों को गिरफ्तार करने का काम एसआईटी ने किया है. अभी तो मछली पकड़ी है, कितना भी बड़ा मगरमच्छ क्यों न हो, हम उसे छोड़ेंगे नहीं.
इसे भी पढ़ें - गजेन्द्र सिंह शेखावत बोले- छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए, सीएम भजनलाल से किया ये आग्रह - Shekhawat on student elections
2036 के ओलंपिक के लिए युवाओं को करेंगे तैयार : उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के कई संभागों में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया है. वहीं, जो गांवों में रहने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को तलाश करके 2036 के ओलंपिक के लिए तैयार करना है. साथ ही प्रदेश के हर गांव ढाणी की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे लाना है.