भरतपुर : दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया. उन्होंने करीब एक घंटे तक घना के अलग अलग ब्लॉक में पक्षियों की अठखेलियां देखीं. साथ ही उद्यान में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घना निदेशक को पर्यटकों से संबंधित सुविधाओं में और विस्तार करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह करीब 7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. उद्यान के बैरियर से वॉच टावर तक पैदल चलकर उद्यान और अलग-अलग पक्षियों के बारे में जानकारी ली. इस बार उद्यान को पांचना बांध से मिले भरपूर पानी की वजह से होने पक्षियों की संख्या और पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर भी चर्चा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और घना निदेशक मानस सिंह को उद्यान में आने वाले पर्यटकों को उद्यान के साथ ही भरतपुर जिले के सभी ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की जानकारी से संबंधित ब्रोसर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. साथ ही पर्यटन सहज तरीके से उद्यान घूम सकें, इससे संबंधित सुविधाओं में विस्तार के बारे में भी कहा.
पढ़ें. पहले की कांग्रेस सरकारें अपना-पराया देखती थीं, जहां उनके लोग, वहां के लिए देती थी बजट: भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने दौरे के दूसरे दिन आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे. इसके बाद संभाग स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर संभाग के विकास पर मंथन करेंगे. इससे पहले देर रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के व्यवसायियों के साथ बैठक कर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' प्रदेश के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने के लिए छोटे एवं स्थानीय निवेश भी महत्वपूर्ण हैं. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए छोटे उद्योगों को सब्सिडी, जमीन आदि में विशेष रियायतें प्रदान की जा रही हैं. साथ ही, उद्योगों को सभी जरूरी मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम विकसित किया गया है.