ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- 3 माह 6 दिन में पूरे किए घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादे - CM Bhajanlal claim - CM BHAJANLAL CLAIM

CM Bhajanlal claim, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि 3 माह 6 दिन में उन्होंने घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शेष बचे वादों को भी जल्द ही पूरा करेगी.

CM Bhajanlal claim
CM Bhajanlal claim
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 6:24 PM IST

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. सीएम भजनलाल ने दावा किया कि उन्होंने 3 माह 6 दिन में घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने ये बातें विजय दिवस के मौके पर लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं. आगे उन्होंने सरकार के कामकाज की गति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए अपने प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय लोकतंत्र के मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन लोकतंत्र के सेनानियों के संघर्ष और प्रयासों से उन मूल्यों की रक्षा की गई. भारतीय संविधान और प्रजातंत्र को मजबूत करने में लोकतंत्र के सेनानियों का अहम योगदान रहा है, जिसे कोई भूल नहीं सकता है.

कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास : सीएम ने कहा कि 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर सत्ता के नशे में मदहोश लोगों ने लोकतंत्र का गला घोटा और कोर्ट व प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया. यहां तक कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. उस समय लोकतंत्र सेनानी संघ और लोकतंत्र रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और 21 मार्च, 1977 को आपातकाल की काली छाया से देश को मुक्त करवाया. इस घटना ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

CM Bhajanlal claim
CM Bhajanlal claim

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा - Prahlad Gunjal Attack On BJP

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए त्याग करने वालों का सम्मान करते हुए हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि-2008 बनाकर लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान से जीने की व्यवस्था की. उसके बाद गत कांग्रेस सरकार ने आते ही इस निधि को बंद कर लोकतंत्र सेनानियों को अपमानित करने का कार्य किया, लेकिन अब हमारी सरकार ने अपने पहले लेखानुदान में ही लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान निधि को पुनः बहाल करने का प्रावधान किया है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा देश : सीएम ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने राम मंदिर के निर्माण का सपना देखा था. वो सपना इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने जिन मूल्यों की रक्षा के लिए आपातकाल के समय जेल में जो यातनाएं सही, उन्हीं मूल्यों और भावनाओं को आगे ले जाने का कार्य हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. साथ ही उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.

CM Bhajanlal claim
CM Bhajanlal claim

इसे भी पढ़ें - भाजपा ने की लोकसभा के लिए चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति, पूनिया को हरियाणा की जिम्मेदारी

45 फीसदी वादे पूरे : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन माह के कार्यकाल में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गां के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. साथ ही सरकार संकल्प पत्र में किए गए अपने प्रत्येक वादे को पूरा करेगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रवाद की भावना को आगे ले जाते हुए विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित राजस्थान के सपने को साकार करेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से रामलला के दर्शन के लिए 1 फरवरी, 2024 से जयपुर से अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा शुरू की गई है. साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत 3 हजार तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाई जा रही है. राजस्थान के 7 संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू की गई है.

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. सीएम भजनलाल ने दावा किया कि उन्होंने 3 माह 6 दिन में घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने ये बातें विजय दिवस के मौके पर लोकतंत्र सेनानी संघ व लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं. आगे उन्होंने सरकार के कामकाज की गति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए अपने प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय लोकतंत्र के मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन लोकतंत्र के सेनानियों के संघर्ष और प्रयासों से उन मूल्यों की रक्षा की गई. भारतीय संविधान और प्रजातंत्र को मजबूत करने में लोकतंत्र के सेनानियों का अहम योगदान रहा है, जिसे कोई भूल नहीं सकता है.

कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास : सीएम ने कहा कि 25 जून, 1975 को आपातकाल लगाकर सत्ता के नशे में मदहोश लोगों ने लोकतंत्र का गला घोटा और कोर्ट व प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया. यहां तक कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. उस समय लोकतंत्र सेनानी संघ और लोकतंत्र रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी और 21 मार्च, 1977 को आपातकाल की काली छाया से देश को मुक्त करवाया. इस घटना ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

CM Bhajanlal claim
CM Bhajanlal claim

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा - Prahlad Gunjal Attack On BJP

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए त्याग करने वालों का सम्मान करते हुए हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि-2008 बनाकर लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान से जीने की व्यवस्था की. उसके बाद गत कांग्रेस सरकार ने आते ही इस निधि को बंद कर लोकतंत्र सेनानियों को अपमानित करने का कार्य किया, लेकिन अब हमारी सरकार ने अपने पहले लेखानुदान में ही लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान निधि को पुनः बहाल करने का प्रावधान किया है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा देश : सीएम ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने राम मंदिर के निर्माण का सपना देखा था. वो सपना इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने जिन मूल्यों की रक्षा के लिए आपातकाल के समय जेल में जो यातनाएं सही, उन्हीं मूल्यों और भावनाओं को आगे ले जाने का कार्य हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. साथ ही उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.

CM Bhajanlal claim
CM Bhajanlal claim

इसे भी पढ़ें - भाजपा ने की लोकसभा के लिए चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति, पूनिया को हरियाणा की जिम्मेदारी

45 फीसदी वादे पूरे : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन माह के कार्यकाल में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गां के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. साथ ही सरकार संकल्प पत्र में किए गए अपने प्रत्येक वादे को पूरा करेगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रवाद की भावना को आगे ले जाते हुए विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित राजस्थान के सपने को साकार करेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से रामलला के दर्शन के लिए 1 फरवरी, 2024 से जयपुर से अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा शुरू की गई है. साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत 3 हजार तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाई जा रही है. राजस्थान के 7 संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में रामलला के दर्शन के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.