भरतपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. सीएम ने श्रीनाथ जी के और कैलादेवी के दर्शन किए. सीएम बनने के बाद भजनलाल पहली बार अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने किए श्रीनाथ जी के दर्शन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार दोपहर को डीग जिले के पूछरी का लौठा पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ शैलेश सिंह और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.
पैतृक गांव अटारी पहुंचे मुख्यमंत्री : श्रीनाथ जी के दर्शन करने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से झील का बाड़ा पहुंचे और कैलादेवी के दर्शन किए. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम भरतपुर में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
पढ़ें : सीएम भजनलाल शर्मा ने देखा ERCP का नौनेरा बांध, विजिट के बाद अधिकारियों से बोले- जल्द करें पूरा
सीएम करेंगे जनसुनवाई : जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 फरवरी को सुबह 9 बजे बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे, उसके बाद सुबह 9.30 बजे जनसुनवाई कैंप कार्यालय भरतपुर में सीएण जनसुनवाई भी करेंगे. सुबह 11 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे और दोपहर 12 से 1.15 तक सर्किट हाउस में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 6 फरवरी दोपहर 1.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड भरतपुर से हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.