ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर भजनलाल के मैराथन दौरे, आज कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग की टटोलेंगे नब्ज

लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल के मैराथन दौरे जारी हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज 3 संभाग की 9 लोकसभा सीटों पर जीत का मंत्र देंगे. कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कलस्टर मीटिंग के साथ काेर कमेटी की बैठक लेंगे.

चुनाव को लेकर भजनलाल के मैराथन दौरे
चुनाव को लेकर भजनलाल के मैराथन दौरे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 8:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मिशन 25 के टारगेट को पूरा करने के लिए भाजपा की कलस्टर मीटिंग लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज 3 संभाग की 9 लोकसभा सीटों पर नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे. कोटा, भरतपुर और जयपुर में कलस्टर की मीटिंग के साथ कोर बैठक भी लेंगे. इन बैठकों के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ कलस्टर मीटिंग ले रहे हैं और कोर कमेटी की मीटिंग में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हो रहे हैं.

ये रहेगा सीएम का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सुबह 10:00 बजे जयपुर से कोटा के लिये रवाना होंगे. करीब सुबह 11:00-12:45 बजे तक एलन सत्यार्थ ,जवाहर नगर कोटा में लोकसभा क्लस्टर बैठक और कोर कमेटी की बैठक लेंगे. बैठक में तीन लोकसभा क्षेत्र कोटा,भीलवाड़ा और झालावाड़ के कार्यकर्ताओं और पदाघिकारियों संग चर्चा करेंगे.कोटा के फीडबैक के बाद सीएम दोपहर 1:25 बजे भरतपुर के लिए रवाना होंगे. वहां दोपहर 2:50 से 4:30 बजे तक लोकसभा क्लस्टर बैठक की बैठक में कार्यकर्ताओं से रु-ब-रू होंगे जिसमें भरतपुर, करौली-धौलपुर और टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर चर्चा करेंगे. भरतपुर में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद सीधे जयपुर पहुंचेंगे जहां लोकसभा क्लस्टर बैठक और कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में जयपुर शहर,जयपुर ग्रामीण और दौसा लोकसभा सीट की जमीनी हकीकत पर विचार-विमर्श करेंगे.

पढ़ें: अजमेर क्लस्टर की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल, कांग्रेस पर साधा निशाना बोले- चुनाव में कांग्रेस को सिखाएंगे सबक

8 कलस्टर में बांटा : बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के साथ ही देशभर की लोकसभा सीटों को कलस्टर में बांट रखा है. प्रदेश में भी लोकसभा मिशन 25 को लेकर सभी 25 लोकसभा सीटों को आठ कलस्टर में बांट रखा है. इस रणनीति के तहत एक एक नेता को तीन से चार लोकसभा सीटों पर मॉनिटरिंग के साथ ही अन्य जिम्मेदारी भी दी गई है. गृहमंत्री अमित शाह भी पिछले दिनों राजस्थान में तीन कलस्टरों कोटा, उदयपुर और जयपुर में बैठक लेकर नौ लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास कर चुके हैं. इन कलस्टरों की आठ नेताओं राजेंद्र राठौड़ भरतपुर, करौली, टोंक सवाई माधोपुर, अरूण चतुर्वेदी अलवर, सीकर और झुंझुनूं , सतीश पूनियां को गंगानगर, बीकानेर और चूरू, प्रभुलाल सैनी को चित्तौड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजेंद्र गहलोत को जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा तथा नारायण पंचारिया को कोटा, बूंदी और झालावाड़ का जिम्मा दिया गया है.

जयपुर. राजस्थान में मिशन 25 के टारगेट को पूरा करने के लिए भाजपा की कलस्टर मीटिंग लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज 3 संभाग की 9 लोकसभा सीटों पर नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे. कोटा, भरतपुर और जयपुर में कलस्टर की मीटिंग के साथ कोर बैठक भी लेंगे. इन बैठकों के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ कलस्टर मीटिंग ले रहे हैं और कोर कमेटी की मीटिंग में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हो रहे हैं.

ये रहेगा सीएम का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सुबह 10:00 बजे जयपुर से कोटा के लिये रवाना होंगे. करीब सुबह 11:00-12:45 बजे तक एलन सत्यार्थ ,जवाहर नगर कोटा में लोकसभा क्लस्टर बैठक और कोर कमेटी की बैठक लेंगे. बैठक में तीन लोकसभा क्षेत्र कोटा,भीलवाड़ा और झालावाड़ के कार्यकर्ताओं और पदाघिकारियों संग चर्चा करेंगे.कोटा के फीडबैक के बाद सीएम दोपहर 1:25 बजे भरतपुर के लिए रवाना होंगे. वहां दोपहर 2:50 से 4:30 बजे तक लोकसभा क्लस्टर बैठक की बैठक में कार्यकर्ताओं से रु-ब-रू होंगे जिसमें भरतपुर, करौली-धौलपुर और टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर चर्चा करेंगे. भरतपुर में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद सीधे जयपुर पहुंचेंगे जहां लोकसभा क्लस्टर बैठक और कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में जयपुर शहर,जयपुर ग्रामीण और दौसा लोकसभा सीट की जमीनी हकीकत पर विचार-विमर्श करेंगे.

पढ़ें: अजमेर क्लस्टर की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं का बढ़ाया मनोबल, कांग्रेस पर साधा निशाना बोले- चुनाव में कांग्रेस को सिखाएंगे सबक

8 कलस्टर में बांटा : बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राजस्थान के साथ ही देशभर की लोकसभा सीटों को कलस्टर में बांट रखा है. प्रदेश में भी लोकसभा मिशन 25 को लेकर सभी 25 लोकसभा सीटों को आठ कलस्टर में बांट रखा है. इस रणनीति के तहत एक एक नेता को तीन से चार लोकसभा सीटों पर मॉनिटरिंग के साथ ही अन्य जिम्मेदारी भी दी गई है. गृहमंत्री अमित शाह भी पिछले दिनों राजस्थान में तीन कलस्टरों कोटा, उदयपुर और जयपुर में बैठक लेकर नौ लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास कर चुके हैं. इन कलस्टरों की आठ नेताओं राजेंद्र राठौड़ भरतपुर, करौली, टोंक सवाई माधोपुर, अरूण चतुर्वेदी अलवर, सीकर और झुंझुनूं , सतीश पूनियां को गंगानगर, बीकानेर और चूरू, प्रभुलाल सैनी को चित्तौड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजेंद्र गहलोत को जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा तथा नारायण पंचारिया को कोटा, बूंदी और झालावाड़ का जिम्मा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.