कोटा. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई जिलों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अभी भी कोटा संभाग का दौरा उन्होंने एक बार भी नहीं किया है. अब 4 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल का कोटा संभाग का दौरा बन रहा है और हाल ही में पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार से राजस्थान सरकार ने एमओयू किया है. वहीं राजस्थान में इस परियोजना के तहत पहला डैम नोनेरा ऐबरा बनकर तैयार हो रहा है. इसको देखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल कोटा आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री के साथ दौर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी कोटा आ सकते हैं. नोनेरा ऐबरा का निर्माण अंतिम चरणों में है. मुख्यमंत्री के कोटा दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. आज आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजेंद्र पारीक सहित दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी नोनेरा ऐबरा पहुंचे. संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह का कहना है कि सीएम के दौरे को देखते हुए ही वह आज नोनेरा ऐबरा पहुंचे थे. वहां पर तैयारी के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हेलीपैड भी बनाया जाएगा.
डॉ प्रतिभा सिंह का यह भी कहना है कि फिलहाल कोटा जिले में बांध के निरीक्षण का ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. हालांकि इस संबंध में भी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ. नोनेरा ऐबरा बांध के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि अभी टेंटेटिव कार्यक्रम 4 फरवरी का है. उसी को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल को डैम के निर्माण से संबंधित जानकारी और आईआरसीटी के प्रोजेक्ट के बारे में भी पूरा बताया जाएगा.
पढ़ें: ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही
85 फीसदी हुआ है डैम का निर्माण: अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी का कहना है कि 600 करोड़ रुपए के नोनेरा बांध का निर्माण साल 2023 अक्टूबर में पूरा होना था, लेकिन पूरा नहीं हुआ. वर्तमान में इसका 85 फीसदी निर्माण पूरा हुआ है, शेष 15 फीसदी का निर्माण जारी है. अंसारी का कहना है कि डिजाइन से लेकर कई तरह के स्वीकृतियां लेने में देरी लगती है. निर्माण में थोड़ी सी देरी हुई है, लेकिन इस साल जून में डैम को भर लिया जाएगा. इसके साथ ही अक्टूबर में इसका पानी का निरीक्षण भी होगा. हालांकि, डूब एरिया में एक पुलिया का निर्माण होना है, उसमें देरी हो सकती है. डैम बनाने का कार्य तो लगातार जारी है, इसमें करीब 500 कार्मिक लगे हुए हैं. इसके अलावा 20 से ज्यादा इंजीनियर शामिल हैं.