ETV Bharat / state

Rajasthan: समान पात्रता परीक्षा: 18 लाख अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने दी नि:शुल्क यात्रा की सौगात - COMMON ELIGIBILITY TEST

समान पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने फ्री यात्रा की सुविधा दी है.

अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने दी नि:शुल्क यात्रा की सौगात
अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने दी नि:शुल्क यात्रा की सौगात (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 8:43 PM IST

जयपुर : प्रदेश में 22, 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली समान पात्रता परीक्षा में 18 लाख 63 हजार 156 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस पात्रता परीक्षा के लिए 28 जिलों में 5 हजार 886 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने फ्री ट्रांसपोर्टेशन की सौगात भी दी है.

इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षा समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के हितों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की साधारण और सुपरफास्ट बसों में राज्य की सीमा के अंदर नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी है. सीईटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा दिवस से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी, ताकि अभ्यर्थी अपने निवास स्थान, कोचिंग संस्थान या परीक्षा केंद्र तक फ्री यात्रा कर सकें.

इसे भी पढ़ें- 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET परीक्षा, 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, दिशा निर्देश जारी

सीएम ने किया पोस्ट : इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "इस फैसले से अभ्यर्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान भी होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर सुखद फल मिलने की भी कामना की." हालांकि, उनके लिखे संदेश में सीईटी की फुल फॉर्म लिखने में चूक हो गई, जिसमें 'समान पात्रता परीक्षा' की जगह 'सामान्य प्रवेश परीक्षा' लिख दिया गया.

बता दें कि समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 28 जिलों में 5 हजार 886 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक 900 परीक्षा केंद्र राजधानी जयपुर में बनाए गए हैं, जिसमें 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस पात्रता परीक्षा के प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. इसमें ड्रेस कोड की पालना और परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का उपयोग नहीं करने की नसीहत भी दी गई है. साथ ही स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के द्वार अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

जयपुर : प्रदेश में 22, 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली समान पात्रता परीक्षा में 18 लाख 63 हजार 156 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस पात्रता परीक्षा के लिए 28 जिलों में 5 हजार 886 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने फ्री ट्रांसपोर्टेशन की सौगात भी दी है.

इस वर्ष की सबसे बड़ी परीक्षा समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के हितों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की साधारण और सुपरफास्ट बसों में राज्य की सीमा के अंदर नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी है. सीईटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा दिवस से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी, ताकि अभ्यर्थी अपने निवास स्थान, कोचिंग संस्थान या परीक्षा केंद्र तक फ्री यात्रा कर सकें.

इसे भी पढ़ें- 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET परीक्षा, 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, दिशा निर्देश जारी

सीएम ने किया पोस्ट : इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "इस फैसले से अभ्यर्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान भी होगा. उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर सुखद फल मिलने की भी कामना की." हालांकि, उनके लिखे संदेश में सीईटी की फुल फॉर्म लिखने में चूक हो गई, जिसमें 'समान पात्रता परीक्षा' की जगह 'सामान्य प्रवेश परीक्षा' लिख दिया गया.

बता दें कि समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 28 जिलों में 5 हजार 886 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सर्वाधिक 900 परीक्षा केंद्र राजधानी जयपुर में बनाए गए हैं, जिसमें 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस पात्रता परीक्षा के प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. इसमें ड्रेस कोड की पालना और परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का उपयोग नहीं करने की नसीहत भी दी गई है. साथ ही स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के द्वार अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.