ETV Bharat / state

सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है: सीएम भजनलाल शर्मा

जोधपुर आए सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भी एक दिन बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, इसके लिए तैयार रहें.

CM Bhajan Lal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 8:55 PM IST

जोधपुर. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को बूस्टअप डोज दिया. शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है. उनको जनप्रतिनिधि बनना है, पदाधिकारी बनना हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जो भाजपा के सदस्य हैं.

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के एक माह में ही अपने संकल्प पत्र पर काम करना शुरू कर दिया. सभी वादे पूरे किए जाएंगे. पार्टी की हर कार्यकर्ता पर नजर है. खुद का उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आपके सामने है. शर्मा ने कहा कि हमें इस बार फिर 25 सीटें लोकसभा की जीतनी है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल कल रहेंगे जोधपुर दौरे पर, एम्स दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जो वादा करके आएगा, वो काम पूरा होगा. इसकी गारंटी हम आपको देते हैं. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. आज से जनता के बीच जाकर बताइए, देश को आगे सिर्फ भाजपा ले जा सकती है. सम्मेलन में मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खिंवसर सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने जयपुर रवाना होने से पहले पूर्व नरेश गजसिंह से उम्मेद पैलेस जाकर मुलाकात भी की. इसके अलावा उन्होंने बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर जाकर संवदेना व्यक्त की.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार न पर्ची की, न खर्ची की, ये सरकार है धरती की

मतदाता सूचियों पर काम करें: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यकताओं से कहा कि हमें लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होना है. जिससे प्रदेश की 25 सीटें भाजपा की झोली में आएं. उन्होंने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में देखा होगा कि हमारे कई वोटर्स के नाम सूची में नहीं थे. उनके नाम हट गए. अब हमें सक्रिय होकर इन कामों को पूरा करना है. जिससे लेाकसभा चुनाव में हमारा कोई भी मतदाता वंचित नहीं हो.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- राम मंदिर में दिखी राजस्थान की विरासत, उद्योग प्रोत्साहन के लिए लागू होंगे सिंगल विंडो सिस्टम

संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक: सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर कामों का रिव्यू किया. साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा—निर्देश भी दिए. सीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों के साथ संभाग की स्थिति को लेकर बात की. इस दौरान संभागीय आयुक्त और आईजी पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

जोधपुर. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जोधपुर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को बूस्टअप डोज दिया. शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है. उनको जनप्रतिनिधि बनना है, पदाधिकारी बनना हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जो भाजपा के सदस्य हैं.

डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के एक माह में ही अपने संकल्प पत्र पर काम करना शुरू कर दिया. सभी वादे पूरे किए जाएंगे. पार्टी की हर कार्यकर्ता पर नजर है. खुद का उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आपके सामने है. शर्मा ने कहा कि हमें इस बार फिर 25 सीटें लोकसभा की जीतनी है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल कल रहेंगे जोधपुर दौरे पर, एम्स दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जो वादा करके आएगा, वो काम पूरा होगा. इसकी गारंटी हम आपको देते हैं. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. आज से जनता के बीच जाकर बताइए, देश को आगे सिर्फ भाजपा ले जा सकती है. सम्मेलन में मंत्री जोगाराम पटेल, गजेंद्र सिंह खिंवसर सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने जयपुर रवाना होने से पहले पूर्व नरेश गजसिंह से उम्मेद पैलेस जाकर मुलाकात भी की. इसके अलावा उन्होंने बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी के निधन पर जाकर संवदेना व्यक्त की.

पढ़ें: सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार न पर्ची की, न खर्ची की, ये सरकार है धरती की

मतदाता सूचियों पर काम करें: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यकताओं से कहा कि हमें लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होना है. जिससे प्रदेश की 25 सीटें भाजपा की झोली में आएं. उन्होंने कहा कि आपने विधानसभा चुनाव में देखा होगा कि हमारे कई वोटर्स के नाम सूची में नहीं थे. उनके नाम हट गए. अब हमें सक्रिय होकर इन कामों को पूरा करना है. जिससे लेाकसभा चुनाव में हमारा कोई भी मतदाता वंचित नहीं हो.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- राम मंदिर में दिखी राजस्थान की विरासत, उद्योग प्रोत्साहन के लिए लागू होंगे सिंगल विंडो सिस्टम

संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक: सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर कामों का रिव्यू किया. साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा—निर्देश भी दिए. सीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों के साथ संभाग की स्थिति को लेकर बात की. इस दौरान संभागीय आयुक्त और आईजी पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.