ETV Bharat / state

डॉक्टर्स से बजट पूर्व संवाद, चिकित्सक बोले साहब सुरक्षा चाहिए, प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो - PRE BUDGET DIALOGUE

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को चिकित्सा क्षेत्र और जनजातीय क्षेत्र के हितधारकों के साथ आगामी बजट को लेकर वन टू वन संवाद किया.

Pre budget dialogue
बजट पूर्व संवाद (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 8:03 PM IST

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार आगामी बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा और जनजातीय क्षेत्रों के हितधारकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक अपनी संवेदनाओं के साथ कर्तव्य निभाते हुए "स्वस्थ राजस्थान" की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार "आपणो स्वस्थ राजस्थान" की संकल्पना पर काम करते हुए उत्कृष्ट और खुशहाल राजस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

चिकित्सकों की सुरक्षा और सुझाव : चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बेहतर करने के लिए सुझाव दिए और साथ ही सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को उठाया. चिकित्सकों ने प्रदेश में "हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट" लागू करने की मांग की. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है कि वे बजट से पहले विभिन्न वर्गों से संवाद कर रहे हैं. डॉ. शर्मा ने सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सेफ्टी के लिए पहले ही एसओपी बनाई जा चुकी है, अब सरकार को इसे लागू करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए, ताकि चिकित्सक सुरक्षित महसूस करें.

डॉक्टर्स से बजट पूर्व संवाद (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- बजट पूर्व संवाद का आज दूसरा दिन, सीएम और वित्त मंत्री डॉक्टरों, आदिवासी समाज व भाजपा प्रत्याशियों से लेंगे सुझाव

आवश्यक सुझाव और अपील : डॉ. शर्मा ने इसके अलावा अन्य सुझाव भी दिए, जैसे कि छोटे अस्पतालों की सुविधाओं का विस्तार, आईएमए को जमीन अलॉट करने, और चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करने वाली कमेटी में आईएमए के प्रतिनिधि को शामिल करने की बात की. उन्होंने राज्य सरकार से बिजली की दरों को सस्ती करने की भी अपील की. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग फंड की व्यवस्था करने और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए अलग से योजनाएं बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में वृद्धि करनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान में यह राज्य के जीडीपी का केवल 1.55 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.9 प्रतिशत है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, लेकिन निजी स्टाफ और फैकल्टी की कमी है. साथ ही, फीस में वृद्धि के कारण मेधावी छात्रों के लिए प्रवेश की समस्या हो सकती है, जिसे लेकर सरकार को पॉलिसी पर पुनर्विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बजट पूर्व संवाद: सीएम ने किया कर्मचारी संगठनों से प्री बजट संवाद, कर्मचारियों ने ये दिए सुझाव

चिकित्सा सुविधाओं पर जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज, और शिशुओं के इलाज के लिए विशेष पैकेज जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा, "मा वाउचर योजना" के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों की आभा आईडी बनाई जा चुकी है, जो देश में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण कर रही है और 11,571 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील हैं, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, कल से वन टू वन अलग-अलग संगठनों के साथ करेंगे संवाद

भर्ती प्रक्रिया और चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि : चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं और बाकी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. राज्य में टेलीमेडिसिन के लिए ई-संजीवनी की सुविधा, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. राज्य सरकार विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जयपुर में जल्द ही एक अत्याधुनिक कार्डियक टॉवर की सुविधा शुरू की जाएगी, जहां हृदय रोगों का उपचार मिलेगा. इसके साथ ही प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल को एम्स की तर्ज पर रिम्स के रूप में विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि शुद्ध आहार सुनिश्चित किया जा सके.

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार आगामी बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ संवाद कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा और जनजातीय क्षेत्रों के हितधारकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक अपनी संवेदनाओं के साथ कर्तव्य निभाते हुए "स्वस्थ राजस्थान" की संकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार "आपणो स्वस्थ राजस्थान" की संकल्पना पर काम करते हुए उत्कृष्ट और खुशहाल राजस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

चिकित्सकों की सुरक्षा और सुझाव : चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बेहतर करने के लिए सुझाव दिए और साथ ही सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को उठाया. चिकित्सकों ने प्रदेश में "हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट" लागू करने की मांग की. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है कि वे बजट से पहले विभिन्न वर्गों से संवाद कर रहे हैं. डॉ. शर्मा ने सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सेफ्टी के लिए पहले ही एसओपी बनाई जा चुकी है, अब सरकार को इसे लागू करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए, ताकि चिकित्सक सुरक्षित महसूस करें.

डॉक्टर्स से बजट पूर्व संवाद (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- बजट पूर्व संवाद का आज दूसरा दिन, सीएम और वित्त मंत्री डॉक्टरों, आदिवासी समाज व भाजपा प्रत्याशियों से लेंगे सुझाव

आवश्यक सुझाव और अपील : डॉ. शर्मा ने इसके अलावा अन्य सुझाव भी दिए, जैसे कि छोटे अस्पतालों की सुविधाओं का विस्तार, आईएमए को जमीन अलॉट करने, और चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करने वाली कमेटी में आईएमए के प्रतिनिधि को शामिल करने की बात की. उन्होंने राज्य सरकार से बिजली की दरों को सस्ती करने की भी अपील की. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग फंड की व्यवस्था करने और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए अलग से योजनाएं बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में वृद्धि करनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान में यह राज्य के जीडीपी का केवल 1.55 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.9 प्रतिशत है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, लेकिन निजी स्टाफ और फैकल्टी की कमी है. साथ ही, फीस में वृद्धि के कारण मेधावी छात्रों के लिए प्रवेश की समस्या हो सकती है, जिसे लेकर सरकार को पॉलिसी पर पुनर्विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बजट पूर्व संवाद: सीएम ने किया कर्मचारी संगठनों से प्री बजट संवाद, कर्मचारियों ने ये दिए सुझाव

चिकित्सा सुविधाओं पर जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज, और शिशुओं के इलाज के लिए विशेष पैकेज जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा, "मा वाउचर योजना" के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 6 करोड़ लोगों की आभा आईडी बनाई जा चुकी है, जो देश में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण कर रही है और 11,571 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील हैं, जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, कल से वन टू वन अलग-अलग संगठनों के साथ करेंगे संवाद

भर्ती प्रक्रिया और चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि : चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं और बाकी भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. राज्य में टेलीमेडिसिन के लिए ई-संजीवनी की सुविधा, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. राज्य सरकार विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जयपुर में जल्द ही एक अत्याधुनिक कार्डियक टॉवर की सुविधा शुरू की जाएगी, जहां हृदय रोगों का उपचार मिलेगा. इसके साथ ही प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल को एम्स की तर्ज पर रिम्स के रूप में विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि शुद्ध आहार सुनिश्चित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.