ETV Bharat / state

नौकरियों में आरक्षण पर बोले सीएम भजनलाल, 'हमारी जिम्मेदारी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के पर्याप्त अवसर' - CM assures youth for jobs

मुख्यमंत्री निवास पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं का आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने के अवसर पर आयोजित अभिनंदन और आभार समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि युवाओं को आरक्षण का विरोध नहीं करना चाहिए. हमारी जिम्मेदारी है कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे.

CM assures youth for jobs
महिला आरक्षण पर बोले सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 8:26 PM IST

मुख्यमंत्री ने आरक्षण और जॉब्स को लेकर युवाओं को किया आश्वस्त (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध कर रहे युवाओं से सीएम भजनलाल शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि युवा किसी भी तरह की चिंता नहीं करें. राजस्थान में जितनी भी वैकेंसी हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा. युवाओं को आरक्षण का विरोध नहीं करना चाहिए, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारी जिम्मेदारी है कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हम देखते हैं कि हमारी माता और बहनें जिस तरह से मातृत्व भाव रखकर काम करती हैं, उससे हमारे छोटे बालक-बालिकाओं को अधिक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान और समानता के अवसर प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य है. आत्मनिर्भर, सशक्त एवं शिक्षित महिलाएं ही प्रगतिशील समाज की पहचान है. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निर्णायक कदम उठाने और आधी आबादी को उनका हक देने के लिए कृत संकल्पित है.

पढ़ें: अच्छी खबर : पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ा, 1963 पदों पर होगी पटवारियों की सीधी भर्ती - Bhajanlal Government order

चिंता करने की आवश्यकता नहीं: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आगामी समय में चरणबद्ध तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर रिक्तियों को भरा जाएगा. साथ ही, जिन क्षेत्रों में युवाओं की आवश्यकता है, वहां रोजगार सृजित करते हुए उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से महिलाएं राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिक संख्या में शिक्षण कार्य कर सकेंगी और अध्ययनरत बच्चों का ममत्व भाव से देखभाल भी कर सकेंगी.

CM Bhajan Lal Sharma met youth
युवाओं से मिले सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कही ये बात - Women reservation

महिलाओं का सम्मान हमारी संस्कृति: सीएम भजनलाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान एक परंपरा रही है. हमारे वेदों और उपनिषदों में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है. उन्होंने कहा कि एक महिला के शिक्षित बनने से तीन परिवार शिक्षित होते हैं और समाज प्रगति करता है. आज महिलाएं परिवार चलाने के साथ-साथ देश चलाने में भी सक्षम हैं. आज देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन है, उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

पढ़ें: टीचर भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया सीएम का आभार

मिलेंगे रोजगार के अधिक अवसर: बता दें कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पुलिस भर्ती में 30 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने पर आभार व्यक्त किया. प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आई महिलाओं ने उन्हें रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया.

जयपुर निवासी 21 वर्षीय प्रीता चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ये निर्णय उनका राजकीय सेवा में आने का सपना पूर्ण करने में कारगर साबित होगा. तूंगा निवासी 20 वर्षीय ऐशवी जैमन ने मुख्यमंत्री को 50 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि वे अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रही हैं. इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. साथ ही, कई महिलाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

मुख्यमंत्री ने आरक्षण और जॉब्स को लेकर युवाओं को किया आश्वस्त (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने का विरोध कर रहे युवाओं से सीएम भजनलाल शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि युवा किसी भी तरह की चिंता नहीं करें. राजस्थान में जितनी भी वैकेंसी हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा. युवाओं को आरक्षण का विरोध नहीं करना चाहिए, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारी जिम्मेदारी है कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हम देखते हैं कि हमारी माता और बहनें जिस तरह से मातृत्व भाव रखकर काम करती हैं, उससे हमारे छोटे बालक-बालिकाओं को अधिक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान और समानता के अवसर प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य है. आत्मनिर्भर, सशक्त एवं शिक्षित महिलाएं ही प्रगतिशील समाज की पहचान है. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निर्णायक कदम उठाने और आधी आबादी को उनका हक देने के लिए कृत संकल्पित है.

पढ़ें: अच्छी खबर : पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ा, 1963 पदों पर होगी पटवारियों की सीधी भर्ती - Bhajanlal Government order

चिंता करने की आवश्यकता नहीं: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आगामी समय में चरणबद्ध तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर रिक्तियों को भरा जाएगा. साथ ही, जिन क्षेत्रों में युवाओं की आवश्यकता है, वहां रोजगार सृजित करते हुए उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से महिलाएं राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिक संख्या में शिक्षण कार्य कर सकेंगी और अध्ययनरत बच्चों का ममत्व भाव से देखभाल भी कर सकेंगी.

CM Bhajan Lal Sharma met youth
युवाओं से मिले सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कही ये बात - Women reservation

महिलाओं का सम्मान हमारी संस्कृति: सीएम भजनलाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान एक परंपरा रही है. हमारे वेदों और उपनिषदों में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है. उन्होंने कहा कि एक महिला के शिक्षित बनने से तीन परिवार शिक्षित होते हैं और समाज प्रगति करता है. आज महिलाएं परिवार चलाने के साथ-साथ देश चलाने में भी सक्षम हैं. आज देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जन्मदिन है, उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

पढ़ें: टीचर भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया सीएम का आभार

मिलेंगे रोजगार के अधिक अवसर: बता दें कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में महिला आरक्षण 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने और पुलिस भर्ती में 30 से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने पर आभार व्यक्त किया. प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आई महिलाओं ने उन्हें रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया.

जयपुर निवासी 21 वर्षीय प्रीता चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ये निर्णय उनका राजकीय सेवा में आने का सपना पूर्ण करने में कारगर साबित होगा. तूंगा निवासी 20 वर्षीय ऐशवी जैमन ने मुख्यमंत्री को 50 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि वे अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रही हैं. इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. साथ ही, कई महिलाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली.

Last Updated : Jun 20, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.