ETV Bharat / state

Delhi: द्वारका में सीएम आतिशी ने विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन, शिक्षा में AAP सरकार का बताया योगदान - DWARKA WORLD CLASS SCHOOL INAUGURAT

द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन. अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट और एमपी थियेटर से होगा लैस. सीएम आतिशी ने दी स्कूल की पूरी जानकारी.

सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का  किया उद्घाटन
सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. ये स्कूल 104 क्लास रूम, 6 लैब वाला सरकारी स्कूल होगा. आतिशी ने द्वारका सेक्टर 19 में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव में दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देते तो इसका असर उनके बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा और विकास के तमाम काम रोक दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों को तय करना है कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए, जो उनके बच्चों का भविष्य बनाएगी या फिर ऐसी जो जात-पात और धर्म की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह स्कूल मटियाला विधानसभा के तहत आने वाले द्वारका सेक्टर 19 में बनेगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया और कहा कि यह स्कूल 104 कमरों का होगा. इसमें 6 अत्याधुनिक लैब होंगे. लाइब्रेरी होगी. लिफ्ट होगी. इसके अलावा शानदार एमपी थियेटर बास्केटबॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट भी होगा. यह स्कूल 1 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.

कई बड़े निजी स्कूलों को पीछे छोड़ेगा ये स्कूल: इस स्कूल के बनने से अंबर हाई, कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचनपुर, भगत सिंह एनक्लेव सहित आसपास के कॉलोनी में रहने वाले हजारों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जाएगी. CM ने कहा कि दिल्ली का भविष्य दिल्ली वाले के हाथ में है. इसलिए सब कुछ उनको तय करना है. बड़े निजी स्कूलों को द्वारका का यह स्कूल पीछे छोड़ेगा और उससे आगे बढ़कर दिखाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जिस स्तर की पढ़ाई होगी वह किसी भी निजी स्कूलों में शायद ही हो सके.

स्कूल में 2500 बच्चों की पढ़ाई की होगी व्यवस्था: इस स्कूल में 2500 बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी स्कूल टीन टप्पर के हुआ करते थे और स्कूल में घुसते ही टॉयलेट की बदबू आती थी. बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर थे. लेकिन अब यह हालत नहीं है, अब क्लासरूम से लेकर स्कूल तक बेहतर हो गए हैं और उनके बैठने के लिए भी बेहतर बेंच डेस्क की व्यवस्था की गई है. जिससे बच्चों को भी पढ़ने में मन लगेगा.

सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन
सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन (ETV BHARAT)

केजरीवाल का योगदान एक चमत्कार जैसा: मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो अरविंद केजरीवाल ने मानो चमत्कार कर दिखाया और उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया. अब तक उन्होंने 22000 से अधिक स्कूलों में कमरा बनवाए हैं और स्कूलों की बिल्डिंग भी बनवाई है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी कैंब्रिज, हार्वर्ड, सिंगापुर में शानदार ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. इससे इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में लोगों से किया शिक्षा पर संवाद

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्कूल रोकेंगे प्रदूषण! शिक्षा निदेशालय का आदेश- धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का करें छिड़काव

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. ये स्कूल 104 क्लास रूम, 6 लैब वाला सरकारी स्कूल होगा. आतिशी ने द्वारका सेक्टर 19 में विश्व स्तरीय स्कूल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव में दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देते तो इसका असर उनके बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा और विकास के तमाम काम रोक दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों को तय करना है कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए, जो उनके बच्चों का भविष्य बनाएगी या फिर ऐसी जो जात-पात और धर्म की राजनीति कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह स्कूल मटियाला विधानसभा के तहत आने वाले द्वारका सेक्टर 19 में बनेगा. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया और कहा कि यह स्कूल 104 कमरों का होगा. इसमें 6 अत्याधुनिक लैब होंगे. लाइब्रेरी होगी. लिफ्ट होगी. इसके अलावा शानदार एमपी थियेटर बास्केटबॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट भी होगा. यह स्कूल 1 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.

कई बड़े निजी स्कूलों को पीछे छोड़ेगा ये स्कूल: इस स्कूल के बनने से अंबर हाई, कुतुब विहार, सरिता विहार, पोचनपुर, भगत सिंह एनक्लेव सहित आसपास के कॉलोनी में रहने वाले हजारों बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जाएगी. CM ने कहा कि दिल्ली का भविष्य दिल्ली वाले के हाथ में है. इसलिए सब कुछ उनको तय करना है. बड़े निजी स्कूलों को द्वारका का यह स्कूल पीछे छोड़ेगा और उससे आगे बढ़कर दिखाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जिस स्तर की पढ़ाई होगी वह किसी भी निजी स्कूलों में शायद ही हो सके.

स्कूल में 2500 बच्चों की पढ़ाई की होगी व्यवस्था: इस स्कूल में 2500 बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी स्कूल टीन टप्पर के हुआ करते थे और स्कूल में घुसते ही टॉयलेट की बदबू आती थी. बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर थे. लेकिन अब यह हालत नहीं है, अब क्लासरूम से लेकर स्कूल तक बेहतर हो गए हैं और उनके बैठने के लिए भी बेहतर बेंच डेस्क की व्यवस्था की गई है. जिससे बच्चों को भी पढ़ने में मन लगेगा.

सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन
सीएम आतिशी ने द्वारका में विश्व स्तरीय स्कूल का किया उद्घाटन (ETV BHARAT)

केजरीवाल का योगदान एक चमत्कार जैसा: मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो अरविंद केजरीवाल ने मानो चमत्कार कर दिखाया और उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया. अब तक उन्होंने 22000 से अधिक स्कूलों में कमरा बनवाए हैं और स्कूलों की बिल्डिंग भी बनवाई है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी कैंब्रिज, हार्वर्ड, सिंगापुर में शानदार ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. इससे इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में लोगों से किया शिक्षा पर संवाद

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्कूल रोकेंगे प्रदूषण! शिक्षा निदेशालय का आदेश- धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का करें छिड़काव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.