मसौढ़ी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा मसौढ़ी नगर परिषद में होने वाले विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरटीपीएस और लोक शिकायत निवारण काउंटर का विधिवत उद्घाटन किया.
नीतीश ने महिलाओं को आरक्षण दिया: इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उनके विकास कार्य और योजनाओं ने राज्य और देश की दिशा और दशा बदल दी है. पूरे देश भर में बिहार पहला राज्य है जहां पर महिलाओं को आरक्षण, युवाओं को पढ़ने के लिए ऋण, गांव के टोले में सड़क, हर घर बिजली, हर घर नल-जल, हर घर शौचालय आदि योजना दिया गया है.
मसौढ़ी के विकास के लिए सरकार तत्पर: उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान समेत कई योजनाएं आज भी नीतीश कुमार के कारण ही धरातल पर दौड़ रही है. लोगों को भरोसा जताते हुए मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मसौढ़ी के विकास के लिए हम सभी तत्पर हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य पार्षद पिंकी देवी इंजीनियर वार्ड पार्षद शंभू सिंह प्रमोद सिंह समेत सभी वार्डों के वार्ड पार्षद अन्य राजनीतिक हस्तियां शामिल रहे.
"कुछ लोग नीतीश जी को पलटू राम कहते हैं. वह कोई पलटू राम नहीं है बल्कि बिहार के एक मजबूत पिलर हैं. पलटू राम तो वह है जो सरकार बनाने के लिए इनके आगे पीछे दौड़ते रहते हैं. बिहार में अगर सरकार बनानी है तो बिना नीतीश कुमार के ऐसा संभव नहीं है. नीतीश कुमार ने बिहार में वह कर दिखाया है जो पूरे देश के अन्य राज्यों में नहीं हो पाया है." - मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री सलाहकार
कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण: इधर, मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री सलाहकार मनीष कुमार वर्मा ने सबसे पहले कर्पूरी चौक जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद कई योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया. इसके अलावा नगर परिषद ने पुनपुन नदी में तिसखोरा मोड़ के पास बराज बनाने की मांग की है. साथ ही वर्ष 2018 से अब तक सात निश्चय के तहत लंबित फंडिंग की मांग की है.
इसे भी पढ़े- बिहार के सभी ब्लॉकों में बनेगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, किसानों को मिलेगा लाभ