ETV Bharat / state

बी टू बाइपास का क्लोवर लीफ कल से होगा शुरू, करीब 2 लाख वाहन चालकों का समय और फ्यूल बचेगा - clover leaf of B 2 bypass

राजधानी जयपुर में बीटू बाइपास प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है. ऐसे में जयपुर का पहला चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने जा रहा है. महज कुछ घंटों के इंतजार के बाद बीटू बायपास के क्लोवर लीफ पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे.

clover leaf of B 2 bypass
बीटू बाईपास का क्लोवर लीफ (JDA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 1:34 PM IST

बीटू बाइपास का क्लोवर लीफ (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देने वाला बीटू बाइपास प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है. यानी की जयपुर में बीटू बाइपास चौराहा वो पहला चौराहा होगा, जो पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा. जेडीसी मंजू राजपाल ने जुलाई महीने में ही बीटू बायपास क्लोवर लीफ को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. अब चूंकि जुलाई में आज और कल दो ही दिन बचे हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि 31 जुलाई को बीटू बाइपास क्लोवर लीफ शुरू कर दिया जाएगा, जिससे करीब डेढ़ से 2 लाख वाहन चालकों का समय और फ्यूल दोनों बचेगा.

राजधानी जयपुर का पहला चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने जा रहा है. महज कुछ घंटों के इंतजार के बाद बीटू बाइपास के क्लोवर लीफ पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे. बी टू बाइपास के एक हिस्से (जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर के अंडरपास) पर आवाजाही शुरू हो चुकी है और क्लोवर लीफ शुरू होने के बाद इस चौराहे की व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी. वाहन बिना रुके ही निकल सकेंगे.

जेडीए प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर करीब 155 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस मार्ग से हर दिन करीब डेढ़ से 2 लाख वाहन गुजरते हैं ऐसे में इस प्रोजेक्ट के वर्किंग में आते ही न सिर्फ इन वाहन चालकों का समय बचेगा, बल्कि हर महीने करीब करीब 10 लाख लीटर ईंधन की भी बचत होगी.
इसे भी पढ़ें : रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उदाहरण था जयपुर, लेकिन तंत्र किताबों तक सिमट कर रह गया - Rain Water Harvesting
बी टू बाइपास चौराहे पर ऐसे चलेगा ट्रैफिक :

  1. दुर्गापुरा से बी टू बाइपास मानसरोवर : चौराहा पार करने के बाद क्लोवर लीफ पर चढ़ेंगे और उतरकर सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए मानसरोवर.
  2. जवाहर सर्किल से दुर्गापुरा : अंडरपास की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए सांगानेर की ओर के क्लोवर लीफ का उपयोग कर अंडरपास के ऊपर से दुर्गापुरा.
  3. मानसरोवर से सांगानेर : सर्विस रोड का उपयोग करते हुए दुर्गापुरा की ओर की क्लोवर लीफ का इस्तेमाल करते हुए अंडरपास के ऊपर से सांगानेर.
  4. सांगानेर की ओर से जवाहर सर्किल : चौराहे के अंडरपास के ऊपर से होते हुए दुर्गापुरा के ओर की क्लोवर लीफ का इस्तेमाल करते हुए अंडरपास के बराबर सर्विस रोड से जवाहर सर्किल.

सिविल लाइंस आरओबी सितंबर तक होगा पूरा : इसके अलावा जयपुर के ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मद्देनजर तैयार किया जा रहा सिविल लाइंस आरओबी को सितंबर 2024 तक पूरा कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं एसएमएस अस्पताल में कार्डियो ब्लॉक प्रोजेक्ट को 31 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जयपुर शहर में जेडीए के अन्य प्रोजेक्ट्स गोल्फ क्लब पार्किंग, सैटेलाइट अस्पताल और एसपी प्लांट्स को निर्धारित समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बीटू बाइपास का क्लोवर लीफ (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम देने वाला बीटू बाइपास प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है. यानी की जयपुर में बीटू बाइपास चौराहा वो पहला चौराहा होगा, जो पूरी तरह ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा. जेडीसी मंजू राजपाल ने जुलाई महीने में ही बीटू बायपास क्लोवर लीफ को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. अब चूंकि जुलाई में आज और कल दो ही दिन बचे हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि 31 जुलाई को बीटू बाइपास क्लोवर लीफ शुरू कर दिया जाएगा, जिससे करीब डेढ़ से 2 लाख वाहन चालकों का समय और फ्यूल दोनों बचेगा.

राजधानी जयपुर का पहला चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने जा रहा है. महज कुछ घंटों के इंतजार के बाद बीटू बाइपास के क्लोवर लीफ पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे. बी टू बाइपास के एक हिस्से (जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर के अंडरपास) पर आवाजाही शुरू हो चुकी है और क्लोवर लीफ शुरू होने के बाद इस चौराहे की व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी. वाहन बिना रुके ही निकल सकेंगे.

जेडीए प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर करीब 155 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस मार्ग से हर दिन करीब डेढ़ से 2 लाख वाहन गुजरते हैं ऐसे में इस प्रोजेक्ट के वर्किंग में आते ही न सिर्फ इन वाहन चालकों का समय बचेगा, बल्कि हर महीने करीब करीब 10 लाख लीटर ईंधन की भी बचत होगी.
इसे भी पढ़ें : रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उदाहरण था जयपुर, लेकिन तंत्र किताबों तक सिमट कर रह गया - Rain Water Harvesting
बी टू बाइपास चौराहे पर ऐसे चलेगा ट्रैफिक :

  1. दुर्गापुरा से बी टू बाइपास मानसरोवर : चौराहा पार करने के बाद क्लोवर लीफ पर चढ़ेंगे और उतरकर सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए मानसरोवर.
  2. जवाहर सर्किल से दुर्गापुरा : अंडरपास की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए सांगानेर की ओर के क्लोवर लीफ का उपयोग कर अंडरपास के ऊपर से दुर्गापुरा.
  3. मानसरोवर से सांगानेर : सर्विस रोड का उपयोग करते हुए दुर्गापुरा की ओर की क्लोवर लीफ का इस्तेमाल करते हुए अंडरपास के ऊपर से सांगानेर.
  4. सांगानेर की ओर से जवाहर सर्किल : चौराहे के अंडरपास के ऊपर से होते हुए दुर्गापुरा के ओर की क्लोवर लीफ का इस्तेमाल करते हुए अंडरपास के बराबर सर्विस रोड से जवाहर सर्किल.

सिविल लाइंस आरओबी सितंबर तक होगा पूरा : इसके अलावा जयपुर के ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मद्देनजर तैयार किया जा रहा सिविल लाइंस आरओबी को सितंबर 2024 तक पूरा कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं एसएमएस अस्पताल में कार्डियो ब्लॉक प्रोजेक्ट को 31 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जयपुर शहर में जेडीए के अन्य प्रोजेक्ट्स गोल्फ क्लब पार्किंग, सैटेलाइट अस्पताल और एसपी प्लांट्स को निर्धारित समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.