ETV Bharat / state

पौड़ी के आमसौड़ गांव में बादल फटने से तबाही, मलबे से भरे कई घर, कोटद्वार-मेरठ एनएच बंद - Pauri cloud burst - PAURI CLOUD BURST

Cloud burst in Amsaud village of Pauri उत्तराखंड में लगातार बारिश के साथ बादल फटने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. चमोली और टिहरी के बाद पौड़ी जिले में भी बादल फटा है. पौड़ी जिले में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के आमसौड़ में आधी रात को बादल फटने से मलबे का सैलाब आ गया. कई घरों में मलबा घुस गया. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मलबा आने से कोटद्वार मेरठ नेशनल हाईवे बंद है. कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी है.

Cloud burst in Amsaud village of Pauri
पौड़ी जिले में बादल फटा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 2:39 PM IST

पौड़ी के आमसौड़ गांव में बादल फटने से तबाही (Video- ETV Bharat)

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमसौड़ गांव के ऊपर बादल फटा है. बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई घरों में मलवा भर गया है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से लगे आमसौड़ गांव के समीप बादल फटने से देर रात से नेशनल हाईवे कोटद्वार मेरठ बंद पड़ा हुआ है.

Cloud burst in Amsaud village
आमसौड़ गांव में फटा बादल (Photo- ETV Bharat)

यमकेश्वर के आमसौड़ में बादल फटा: आमसौड़ निवासी योगेन्द्र जुयाल ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि में भारी बारिश के साथ बादल फट गया. इससे आमसौड़ गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. अनेक घरों में मलबा घुस गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए शुक्रवार सुबह से विभाग मशीनों के द्वारा मलबा हटाने में लगा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि रात्रि दो बजे मार्ग पर बहुत अधिक मलबा और बोल्डर आ गए. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है.

Cloud burst in Amsaud village
कई घरों में भरा मलबा (Photo- ETV Bharat)

बादल फटने के तमाम मार्ग बंद: जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मार्ग को खुलवाने के लिए भारी मशीनों से बोल्डर हटा कर अन्यत्र फेंके जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य सड़क बंद होने से जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों में यातायात प्रभावित बना हुआ है. कोटद्वार सिद्धबली मंदिर से लेकर आमसौड़ गांव तक 10 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को दुगड्डा वन विभाग चेक पोस्ट पर रोक दिया गया है.

रात में बादल फटने से मची अफरातफरी: कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में आमसौड़ गांव के उपर बादल फटने से सड़क बंद है. वहीं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सनेह पट्टी क्षेत्र में बहेड़ा गदेरे के उफान में सड़क मार्ग बह गया है. कोटद्वार में बहेड़ा गदेरे के उफान के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित बना हुआ है. देर रात भारी बारिश के साथ आमसौड़ गांव में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने घरों से भाग कर खुली जगह में जा कर जान बचाई. आमसौड़ गांव में बादल फटने के बाद उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने मौके पर तहसील कोटद्वार को भेज कर प्रभावित लोगों के लिए आपदा शिविर की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये.
ये भी पढ़ें:

पौड़ी के आमसौड़ गांव में बादल फटने से तबाही (Video- ETV Bharat)

कोटद्वार: जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमसौड़ गांव के ऊपर बादल फटा है. बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई घरों में मलवा भर गया है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से लगे आमसौड़ गांव के समीप बादल फटने से देर रात से नेशनल हाईवे कोटद्वार मेरठ बंद पड़ा हुआ है.

Cloud burst in Amsaud village
आमसौड़ गांव में फटा बादल (Photo- ETV Bharat)

यमकेश्वर के आमसौड़ में बादल फटा: आमसौड़ निवासी योगेन्द्र जुयाल ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि में भारी बारिश के साथ बादल फट गया. इससे आमसौड़ गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. अनेक घरों में मलबा घुस गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए शुक्रवार सुबह से विभाग मशीनों के द्वारा मलबा हटाने में लगा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि रात्रि दो बजे मार्ग पर बहुत अधिक मलबा और बोल्डर आ गए. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है.

Cloud burst in Amsaud village
कई घरों में भरा मलबा (Photo- ETV Bharat)

बादल फटने के तमाम मार्ग बंद: जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मार्ग को खुलवाने के लिए भारी मशीनों से बोल्डर हटा कर अन्यत्र फेंके जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य सड़क बंद होने से जनपद पौड़ी के 15 विकास खंडों में यातायात प्रभावित बना हुआ है. कोटद्वार सिद्धबली मंदिर से लेकर आमसौड़ गांव तक 10 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को दुगड्डा वन विभाग चेक पोस्ट पर रोक दिया गया है.

रात में बादल फटने से मची अफरातफरी: कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में आमसौड़ गांव के उपर बादल फटने से सड़क बंद है. वहीं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सनेह पट्टी क्षेत्र में बहेड़ा गदेरे के उफान में सड़क मार्ग बह गया है. कोटद्वार में बहेड़ा गदेरे के उफान के चलते निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित बना हुआ है. देर रात भारी बारिश के साथ आमसौड़ गांव में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने घरों से भाग कर खुली जगह में जा कर जान बचाई. आमसौड़ गांव में बादल फटने के बाद उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने मौके पर तहसील कोटद्वार को भेज कर प्रभावित लोगों के लिए आपदा शिविर की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 23, 2024, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.