जोधपुर. " अगर आपको अपने दुश्मन को खत्म करना है तो उसे पनीर खिलाएं." दुश्मन को मारने का यह अजीबो गरीब नुस्खा नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम ने दी है. उसके प्रवचन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सत्संग में आसाराम कह रहा है कि दुश्मन को पनीर खिलाओगे तो मर जाएगा. इस वीडियो में आसाराम दुश्मनों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है. आसाराम का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पनीर वालो, खा खाकर मर जाओगे एक दिन 😂 😂
— Nisha (@y_iamcrazyy) July 11, 2024
Send it to Panner Lover Person 😂 pic.twitter.com/01EPvlszV7
वीडियो में वह कह रहा है कि दुश्मन को अपने पैसे से पनीर खिलाओ तो मर जाएगा. जिससे दुश्मनी है, उसे अपने पैसे से पनीर खिलाओ, तो वो जल्दी बीमार पड़ेगा. उसे ब्लॉकेज भी पड़ेगा और वह जल्दी मर जाएगा. दरअसल, आसाराम अपनी सत्संगों में अपने साधकों को खाने-पीने की वस्तुओं के उपयोग पर भी प्रवचन देता था. ऐसे ही एक सत्संग में आसाराम ने कहा था कि पनीर बनाने के लिए दूध का रूप बिगाड़ देते हैं, इसका सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक है. अगर पनीर खाते हैं तो शरीर का नुकसान होता है.
इसे भी पढ़ें : आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स में भर्ती - Asaram admitted in AIIMS
प्राकृतिक जीवन तक कारावास : आसाराम को 2013 में नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में 1 सितंबर को जोधपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वह जेल में बंद है. इस दौरान लंबी सुनवाई भी चली, जिसके बाद 25 अप्रैल 2018 को आसाराम को एससी-एसटी कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी मानते हुए जीवन की आखिरी सांस तक कैद की सजा सुनाई है. तब से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 130 के रूप में सजा काट रहा है. आसाराम लगभग 11 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है.