भिलाई: भिलाई में एक छात्र के लापता होने की बात सामने आ रही है. भिलाई के तीन थाना क्षेत्र की यह घटना है. परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कब की है घटना: पूरी घटना 16 फरवरी को है. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उसके बेटे ने पड़ोसी को कहा था कि वह अपने दोस्त के यहां कॉपी लेने जा रहा है. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.
"बच्चे की मां भिलाई विद्युत लोको शेड रेल नगर चरोदा में टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत है. वह 16 फरवरी को काम पर गई थी. इस दौरान उनका बेटा लोकेश पड़ोसी को बताकर गया कि वह अपने दोस्त के यहां कॉपी लेने जा रहा है. इसके बाद वह साइकिल से अपने दोस्त के यहां चला गया. किस दोस्त के यहां गया यह उसने नहीं बताया. जिसके बाद आज चार दिन तक वह वापस नहीं लौटा है. इस केस की जांच में हम जुट गए हैं": अंबर सिंह, भिलाई थाना तीन के टीआई
बच्चे के परिजनों ने लोगों से की अपील: बच्चे के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि वे अगर उनके बच्चे को कहीं देखे तो उन्हें सूचना दे. इसके लिए उन्होंने मीडिया में अपने फोन नंबर जारी किए हैं. बच्चे का फोटो भी जारी किया गया है और मोबाइल नंबर 6394627621,6260248678 पर जानकारी देने की अपील बच्चे की मां ने की है. पुलिस भी इस केस में लगातार जांच कर रही है.