लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक स्कूल में इंटर के छात्र की खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया. होनहार छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मीठे नगर का रहने वाला 12वीं का छात्र बुधवार की दोपहर लंच के बाद प्ले ग्राउंड में खेल रहा था. तभी अचानक लड़खड़ाकर गिर कर बेहोश हो गया. उसकी हालत देखकर दोस्तो ने शोर मचाना शुरू किया और शिक्षक मदद के लिए दौड़ पड़े. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लारी अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पिता सियाराम ने बताया कि बुधवार को 12वीं में पढ़ाई कर रहा बेटा निशांत यादव ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कॉलेज कसमंडी कला में बुधवार को पढ़ने के लिए गया था. लास्ट पीरियड खेल कूद में करीब करीब 1 बजकर 35 मिनट दौड़ लगा रहा था कि बेटे अटैक आ गया जिससे वह गिर गया. बेटे के गिरने के बाद तुरंत अध्यापकों ने नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने गंभीर देखते हुए लारी के लिए रेफर कर दिया. लारी पहुंचने के बाद जब डॉक्टरों ने देखा तो बेटे निशांत को मृत घोषित कर दिया. पिता ने बताया कि बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार था और शांत स्वभाव का था. निशांत तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. परिजनों ने बुधवार देर शाम को छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया.