नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 12वीं के छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की बॉडी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के महागुण मईवुड सोसायटी में छात्र की आत्महत्या करने की सूचना मिली. सूचना के बाद बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की गई तो पता चला कि छात्र है. अपने परिवार के साथ इसी सोसायटी में रहता था. आज इंग्लिश कोर का एग्जाम देकर घर वापस आया था. उसी समय से वह काफी तनाव में था. इसके चलते वह बिल्डिंग की 22वी मंजिल की छत पर जाकर बैठ गया.
पिछले साल हो गया था फेलः छात्र के माता-पिता ने बताया कि वह पिछले वर्ष भी 12th क्लास में फेल हो गया था. इस बार भी बोर्ड का एग्जाम दे रहा था. आज जब वह एग्जाम देकर आया तो तभी से वह काफी निराश था. उसने घर पर भी किसी से ज्यादा बात नहीं की और वह चुप बिल्डिंग की ऊपर 22वीं मंजिल की छत पर चला गया. जहां से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गाजियाबाद: जिला कारागार में बना परीक्षा केंद्र, कैदी दे रहे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा