ETV Bharat / state

भाई और दोस्त के साथ शॉपिंग करने गए 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच शुरू - Class 11 student shot dead - CLASS 11 STUDENT SHOT DEAD

Class 11 student shot dead: राजधानी में गुरुवार रात 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भाई और दोस्त के साथ शॉपिंग करने गए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह कबीर नगर का निवासी था. 11वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार रात तकरीबन 9:34 पर जफराबाद थाना इलाके में फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर, घरेलू विवाद में दो सगे साढ़ू की गोली मारकर की गई हत्या

मृतक के 17 वर्षीय भाई ने पूछताछ में बताया कि वह अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ जाफराबाद गली नंबर 8 स्थित कपड़े दुकान में खरीदारी करने के लिए गया था. रात तकरीबन 9:00 बजे जब वो टीशर्ट खरीद कर दुकान से निकले तभी दो स्कूटी पर आए कुछ बदमाशों उन लोगों को जबरदस्ती स्कूटी पर बिठाकर ले जाने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने लड़के को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित और हमलावर लड़के एक दूसरे को जानते थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने को लेकर बैठी पंचायत, लड़की के भाई ने लड़के पक्ष पर चलाई गोली

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भाई और दोस्त के साथ शॉपिंग करने गए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह कबीर नगर का निवासी था. 11वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार रात तकरीबन 9:34 पर जफराबाद थाना इलाके में फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर, घरेलू विवाद में दो सगे साढ़ू की गोली मारकर की गई हत्या

मृतक के 17 वर्षीय भाई ने पूछताछ में बताया कि वह अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ जाफराबाद गली नंबर 8 स्थित कपड़े दुकान में खरीदारी करने के लिए गया था. रात तकरीबन 9:00 बजे जब वो टीशर्ट खरीद कर दुकान से निकले तभी दो स्कूटी पर आए कुछ बदमाशों उन लोगों को जबरदस्ती स्कूटी पर बिठाकर ले जाने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने लड़के को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित और हमलावर लड़के एक दूसरे को जानते थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने को लेकर बैठी पंचायत, लड़की के भाई ने लड़के पक्ष पर चलाई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.