ETV Bharat / state

जबरन कब्जा करने वालों को किया मना, आरोपियों ने लाठी डंडों से किया हमला , मारपीट का वीडियो वायरल - Clashes land possession in behror - CLASHES LAND POSSESSION IN BEHROR

बहरोड़ जिले के नीमराना थाना इलाके में शुक्रवार शाम को दुकानों के सामने की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दुकान मालिक और उसके परिवार पर लाठी डंडो से हमला किया. इससे कुछ लोग घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Clashes land possession in behror
जबरन कब्जा करने वालों को किया मना, आरोपियों ने लाठी डंडों से किया हमला (PHOTO ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 1:54 PM IST

आरोपियों ने लाठी डंडों से किया हमला (वीडियो सोशल मीडिया)

बहरोड़:क्षेत्र के माजरी खुर्द में दुकानों के सामने कुड़ी डालने से मना करने पर आरोपियों ने महिलाओं व बुजुर्गों पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालत गंभीर होने पर नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के माजरी कलां गांव में शुक्रवार देर शाम कुछ लोगों ने कुड़ी डालकर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. मना करने पर जानलेवा हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. इस पर देर रात आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट करने वाले पार्षद सहित तीन गिरफ्तार

परिवादी अमित यादव ने बताया कि बहरोड़ कुंड मार्ग पर स्टेट हाइवे के निर्माण में रास्ते को चौड़ा किया गया था. इस दौरान उनकी दुकान नीची हो गई थी, जिसे उंची करने का काम चल रहा था. दुकानों का गेट सरकारी रास्ते की ओर निकाल रखा है. इस पर शुक्रवार शाम को मेरे परिवार के लोग दुकानों में चल रहे निर्माण को देखने गए थे. उसी दौरान सामने बने मकान की महिलाएं कुड़ी डालने आई तो मेरे परिवार के लोगों ने मना किया. इस पर अचानक से आठ दस लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और मेरे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवादी ने बताया कि उन्हें पहले से ही विवाद की आशंका थी और पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद भी किया था. आरोपी हमलावरों का कहना था कि इस तरह तुम्हारी कोई जमीन नहीं है. आरोपी जबरन वहां कब्जा करना चाहते हैं.

हमले का वीडियो हुआ वायरल: घायल पक्ष के लोग दुकान पर हो रहे निर्माण कार्य को देख रहे थे कि तभी कुछ महिलाएं और युवक आए और आते ही लाठी डंडों से हमला दिया.इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें दिखाई दिया कि एक बुजुर्ग महिला दुकान के सामने बैठी है और दो तीन महिलाएं उसके साथ मारपीट कर रही है तो दूसरा एक युवक पर जमकर लाठी डंडों से हमले किए जा रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

आरोपियों ने लाठी डंडों से किया हमला (वीडियो सोशल मीडिया)

बहरोड़:क्षेत्र के माजरी खुर्द में दुकानों के सामने कुड़ी डालने से मना करने पर आरोपियों ने महिलाओं व बुजुर्गों पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालत गंभीर होने पर नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के माजरी कलां गांव में शुक्रवार देर शाम कुछ लोगों ने कुड़ी डालकर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. मना करने पर जानलेवा हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया. इस पर देर रात आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट करने वाले पार्षद सहित तीन गिरफ्तार

परिवादी अमित यादव ने बताया कि बहरोड़ कुंड मार्ग पर स्टेट हाइवे के निर्माण में रास्ते को चौड़ा किया गया था. इस दौरान उनकी दुकान नीची हो गई थी, जिसे उंची करने का काम चल रहा था. दुकानों का गेट सरकारी रास्ते की ओर निकाल रखा है. इस पर शुक्रवार शाम को मेरे परिवार के लोग दुकानों में चल रहे निर्माण को देखने गए थे. उसी दौरान सामने बने मकान की महिलाएं कुड़ी डालने आई तो मेरे परिवार के लोगों ने मना किया. इस पर अचानक से आठ दस लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और मेरे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवादी ने बताया कि उन्हें पहले से ही विवाद की आशंका थी और पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद भी किया था. आरोपी हमलावरों का कहना था कि इस तरह तुम्हारी कोई जमीन नहीं है. आरोपी जबरन वहां कब्जा करना चाहते हैं.

हमले का वीडियो हुआ वायरल: घायल पक्ष के लोग दुकान पर हो रहे निर्माण कार्य को देख रहे थे कि तभी कुछ महिलाएं और युवक आए और आते ही लाठी डंडों से हमला दिया.इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें दिखाई दिया कि एक बुजुर्ग महिला दुकान के सामने बैठी है और दो तीन महिलाएं उसके साथ मारपीट कर रही है तो दूसरा एक युवक पर जमकर लाठी डंडों से हमले किए जा रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.