हल्द्वानी: पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिससे लोग परेशान हो गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है पहले हुई कई चोरियों और आपराधिक घटनाओं की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसे में हल्द्वानी के व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, चोरियों से परेशान होकर व्यापारी हल्द्वानी कोतवाली में आ धमके. इस दौरान व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर तमाम आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने की मांग की.
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि चोरी और आपराधिक घटनाओं के खुलासा के लिए कई बार पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस चोर और अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है. घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिसके चलते व्यापारी डर के माहौल में है. इतना ही नहीं पुलिस लोकसभा चुनाव का हवाला देकर व्यापारियों को भरोसा देते रहे, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ. अब व्यापारियों ने फिर से चोरियों, आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने और उस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया है.
![Clash between traders and police in Haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/21288814_haldwani-police.jpg)
व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक हफ्ते के भीतर में पुलिस शहर में बढ़ते अपराध और पुरानी घटनाओं को खुलासा नहीं कर पाती है तो वो अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर देंगे. साथ ही पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. वहीं, व्यापारियों और कोतवाली प्रभारी के बीच आपराधिक घटनाओं के खुलासा व अपराध रोकने को लेकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने और पूर्व की घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-