ETV Bharat / state

दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चली JCB, व्यापारियों और ईओ के बीच हुई झड़प, धरने पर बैठे कर्मचारी - Encroachment In Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 6:08 PM IST

Updated : May 20, 2024, 6:27 PM IST

ENCROACHMENT BULLDOZED OUTSIDE SHOP, जयपुर में रेनवाल के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान अधिकारी मनीष पारीक के साथ व्यापारी हाथापाई पर उतर आए. इससे नाराज नगर पालिका कर्मचारी धरने पर बैठ गए. फिलहाल समझाइश का दौर जारी है.

ENCROACHMENT BULLDOZED OUTSIDE SHOP
रेनवाल में दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चली जेसीबी (ETV Bharat Jaipur)
दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चली JCB (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जिले के रेनवाल में सोमवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ धक्का मुक्की भी की. इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए. अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक ने कहा कि जल्द ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से की जाएगी.

व्यापारियों ने धक्का मुक्की की : दरअसल, नगर पालिका और तहसील प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से रेनवाल कस्बे के बाजारों में दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और चबूतरों पर जेसीबी चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. सुबह से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बार-बार व्यापारी हंगामा करते रहे. मौके पर मौजूद पुलिस को समझाइश कर मामला शांत कराना पड़ा. कई बार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान धक्का मुक्की भी की.

पढ़ें. अतिक्रमण के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, लोगों में हड़कंप -

कर्मचारी धरने पर बैठे : वहीं, एक दुकान के सामने बनी सीढ़ियां हटाने के दौरान नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद ने अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ मारपीट की कोशिश की. इसके बाद देखते ही देखते हंगामा और बढ़ गया और व्यापारी नारेबाजी करने लगे. दूसरी ओर नगरपालिका के कर्मचारियों ने अधिकारी के साथ मारपीट करने की कोशिश को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना मिलते ही रेनवाल उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह भी पहुंचे और कर्मचारियों से समझाइश की, लेकिन कर्मचारी हाथापाई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.

2 दर्जन दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण : रेनवाल के मुख्य बाजार में नगर पालिका की ओर से सुबह से शुरू की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामे के बीच दो दर्जन दुकानों के बाहर से टीन शेड, चबूतरे सहित पक्का निर्माण जेसीबी की सहायता से हटाए गए. वहीं, अधिशासी अधिकारी के साथ की गई हाथापाई से खफा होकर कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए.

दुकानों के बाहर अतिक्रमण पर चली JCB (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जिले के रेनवाल में सोमवार को नगर पालिका प्रशासन की ओर से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ धक्का मुक्की भी की. इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए. अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक ने कहा कि जल्द ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से की जाएगी.

व्यापारियों ने धक्का मुक्की की : दरअसल, नगर पालिका और तहसील प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से रेनवाल कस्बे के बाजारों में दुकानों के बाहर लगे टीन शेड और चबूतरों पर जेसीबी चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. सुबह से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बार-बार व्यापारी हंगामा करते रहे. मौके पर मौजूद पुलिस को समझाइश कर मामला शांत कराना पड़ा. कई बार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान धक्का मुक्की भी की.

पढ़ें. अतिक्रमण के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, लोगों में हड़कंप -

कर्मचारी धरने पर बैठे : वहीं, एक दुकान के सामने बनी सीढ़ियां हटाने के दौरान नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद ने अधिशासी अधिकारी मनीष पारीक के साथ मारपीट की कोशिश की. इसके बाद देखते ही देखते हंगामा और बढ़ गया और व्यापारी नारेबाजी करने लगे. दूसरी ओर नगरपालिका के कर्मचारियों ने अधिकारी के साथ मारपीट करने की कोशिश को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना मिलते ही रेनवाल उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह भी पहुंचे और कर्मचारियों से समझाइश की, लेकिन कर्मचारी हाथापाई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.

2 दर्जन दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण : रेनवाल के मुख्य बाजार में नगर पालिका की ओर से सुबह से शुरू की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामे के बीच दो दर्जन दुकानों के बाहर से टीन शेड, चबूतरे सहित पक्का निर्माण जेसीबी की सहायता से हटाए गए. वहीं, अधिशासी अधिकारी के साथ की गई हाथापाई से खफा होकर कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बंद कर धरने पर बैठ गए.

Last Updated : May 20, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.