कानपुर: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को कानपुर-प्रयागराज हाईवे मार्ग से होता हुआ महाराजपुर स्थित उनके घर नौगांव गौतम पहुंचा. रास्ते में कई जगह अंतिम दर्शन को खड़े लोगों ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. वहीं, जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा तो हजारों की संख्या में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई. सैन्य अफसरों ने जैसे ही शव को रखा तो सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें बारी-बारी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मौजूद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व भाजपा कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर नोक झोक हो गई. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. जोकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शहीद शैलेंद्र की अंतिम विदाई की अफसर व उनके परिजनों के द्वारा तैयारी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि जब सभी लोग पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे थे. तभी समाजवादी पार्टी से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के भाई प्रवीण महाना के बीच नोकझोंक होने लगी. मौके पर मौजूद किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हजारों लोगों का हुजूम मौजूद है. एक ओर जहां हर कोई शहीद के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करने को लेकर व्याकुल दिख रहा है. वहीं दूसरी सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के भाई प्रवीण के बीच बहस हो रही है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी उन्हें शान्त कराते दिखाई दे रहे हैं.