धौलपुर. रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के ऊपर सोमवार शाम को बजरी माफिया और पुलिस फिर आमने-सामने हो गए. बजरी माफियाओं की ओर से पुलिस पर फायरिंग की भी सूचना है. नाकाबंदी कर पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को हिरासत में लेकर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
घटना को लेकर को सीओ सिटी तपेंद्र मीणा ने बताया कि हाईवे पर बजरी माफिया को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कुछ बजरी माफिया को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ा है. उन्होंने कहा कि बजरी माफियाओं के पास हथियार हो सकते हैं, लेकिन फायरिंग की घटना अभी तक सामने नहीं आई है.
पढ़ें : बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बजरी खनन माफिया ने की मारपीट,धरने पर बैठे कार्यकर्ता
जानकारी के मुताबिक सदर थाना पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर बजरी माफिया एनएच 44 पर जा रहे हैं. सदर थाना पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई करने के लिए हाईवे पर पहुंच गई. पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज के ऊपर जैसे ही बजरी माफिया को रोकने का प्रयास किया तो दूसरी तरफ से फायरिंग की गई. बजरी माफिया ट्रैक्टर के प्रेशर से ट्रॉली को उठाकर बजरी को हाईवे पर खाली कर भागने लगा गए. पुलिस ने आगे जाकर नाकाबंदी लगा दी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तीन बजरी माफिया को हिरासत में लेकर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.
हाईवे पर फैलाई बजरी : रोडवेज बस स्टैंड से लेकर करीब एक किलोमीटर की दूरी तक बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार में चलाकर बजरी को खाली किया. हाईवे पर चारों तरफ बजरी फैल गई है. पुलिस और बजरी माफिया के बीच हुई झड़प के बीच आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. करीब 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा है.