देहरादूनः नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज भिड़ंत हो गई. एनएसयूआई के कार्यकर्ता देहरादून में उत्तराखंड भाजपा दफ्तर के आगे प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे. लेकिन भारी संख्या में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय से पहले ही घेर लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. कार्यकर्ता जैसे ही बेरिकैडिंग के पास पहुंचे पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनना शुरू कर दिया. इसी छीना झपटी में कई लोगों को चोटें भी आई. इसके बाद पुलिस ने युवाओं को हिरासत में लिया.
उत्तराखंड भाजपा दफ्तर के पास फव्वारा चौक पर आज पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. खास बात यह है कि एनएसयूआई कार्यकर्ता, कांग्रेस के खाता सीज किए जाने के विरोध में मोदी सरकार का पुतला फूंकना चाहते थे. लेकिन पुलिस इन्हें पुतला फूंकने से रोक रही थी. जैसे ही कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास पहुंचे, पुलिस ने उनसे पुतला छीनना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर धक्का मुक्की शुरू हो गई. पुलिस ने इस दौरान हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस ने युवाओं से पुतला भी छीन लिया. इसके बाद युवा बैरिकेडिंग की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने युवाओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी.
इस दौरान कई कार्यकर्ता सड़कों पर गिर गए. पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को उठाकर गाड़ियों में भरना शुरू किया और कई युवाओं को हिरासत में लिया. इन सभी युवाओं को थाने में बिठाया गया, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी पुलिस से बात करनी शुरू कर दी और युवाओं के साथ इस व्यवहार पर अपनी नाराजगी जताई. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि युवाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया है. इससे पता चलता है कि सरकार ने कैसे सरकारी तंत्र को युवाओं का दमन करने के लिए लगाया हुआ है.
आज देहरादून समेत कई जगहों पर इस तरह के प्रदर्शन हुए. लेकिन एनएसयूआई के इस प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प सभी जगह चर्चा का विषय बनी रही. पार्टी के नेता पुलिस की कार्रवाई पर खासे खफा दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: बैंक अकाउंट फ्रीज पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, आयकर विभाग के बाहर किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा