ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने किया बीच बचाव - Clash between congress workers

Clash Between CM Sukhu And Sudhir Sharma supporters: धर्मशाला में बागी विधायक सुधीर शर्मा का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थक पुतला फूंकने पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और मामले को शांत करवाया. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प
सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:11 PM IST

सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागी कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच तनातनी देखने को मिली. कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कचहरी चौक में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सीएम सुक्खू के समर्थक धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा का पुतला जलाने पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू के समर्थकों का सामना सुधीर शर्मा के समर्थकों से हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई. दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया.

धर्मशाला कचहरी चौक पर सीएम सुक्खू और विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. दरअसल सीएम सुक्खू के समर्थक सुधीर शर्मा का विरोध करने के पहुंचे थे. इस दौरान इन लोगों ने सुधीर शर्मा का पुतला फूंकने की भी योजना थी. लेकिन कुछ देर बाद सुधीर शर्मा के समर्थक भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

देखते ही देखते कुछ देर में माहौल गरमा गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस को मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में दोनों गुटों के बीच काफी समय तक नारेबाजी होती रही. बीच में जैसे ही सीएम के समर्थकों ने सुधीर शर्मा का पुतला फूंकने के लिए आग जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हे रोका. इसके चलते सीएम समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आग जलाने से रोक लिया. जिससे आक्रोशित सीएम के समर्थकों और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच फिर से नारेबाजी का दौर शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह से दोनों गुटों को वहां से हटाया और माहौल को शांत कराया.

धर्मशाला से कांग्रेस नेता और सीएम समर्थक विजय इंद्र कर्ण ने कहा सुधीर शर्मा द्वारा लगातार पार्टी गतिविधियों को हवा दी गई है, राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया. सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को ही नहीं, बल्कि धर्मशाला की जनता को भी धोखा दिया है. उन्हें निष्कासित करने का निर्णय सही है. भीतरघाती लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.

वहीं, सुधीर शर्मा के समर्थक अश्वनी राणा ने कहा विधायक को धर्मशाला की जनता ने चुना है. विरोध करने वालों ने नहीं. सरकार में विधायक की लगातार अनदेखी की गई है. जबकि उन्होंने धर्मशाला की जनता और कांग्रेस पार्टी की एक सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. धर्मशाला की जनता सुधीर शर्मा के साथ है.

ये भी पढ़ें: सुलझ गया हिमाचल कांग्रेस का संकट, पर्यवेक्षक बोले सब All Is Well, 6 सदस्यों की समन्वय समिति बनेगी

सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच झड़प

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागी कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच तनातनी देखने को मिली. कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कचहरी चौक में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब सीएम सुक्खू के समर्थक धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा का पुतला जलाने पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू के समर्थकों का सामना सुधीर शर्मा के समर्थकों से हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई. दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया.

धर्मशाला कचहरी चौक पर सीएम सुक्खू और विधायक सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई. दरअसल सीएम सुक्खू के समर्थक सुधीर शर्मा का विरोध करने के पहुंचे थे. इस दौरान इन लोगों ने सुधीर शर्मा का पुतला फूंकने की भी योजना थी. लेकिन कुछ देर बाद सुधीर शर्मा के समर्थक भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

देखते ही देखते कुछ देर में माहौल गरमा गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस को मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में दोनों गुटों के बीच काफी समय तक नारेबाजी होती रही. बीच में जैसे ही सीएम के समर्थकों ने सुधीर शर्मा का पुतला फूंकने के लिए आग जलाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हे रोका. इसके चलते सीएम समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आग जलाने से रोक लिया. जिससे आक्रोशित सीएम के समर्थकों और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच फिर से नारेबाजी का दौर शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह से दोनों गुटों को वहां से हटाया और माहौल को शांत कराया.

धर्मशाला से कांग्रेस नेता और सीएम समर्थक विजय इंद्र कर्ण ने कहा सुधीर शर्मा द्वारा लगातार पार्टी गतिविधियों को हवा दी गई है, राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया. सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को ही नहीं, बल्कि धर्मशाला की जनता को भी धोखा दिया है. उन्हें निष्कासित करने का निर्णय सही है. भीतरघाती लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.

वहीं, सुधीर शर्मा के समर्थक अश्वनी राणा ने कहा विधायक को धर्मशाला की जनता ने चुना है. विरोध करने वालों ने नहीं. सरकार में विधायक की लगातार अनदेखी की गई है. जबकि उन्होंने धर्मशाला की जनता और कांग्रेस पार्टी की एक सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. धर्मशाला की जनता सुधीर शर्मा के साथ है.

ये भी पढ़ें: सुलझ गया हिमाचल कांग्रेस का संकट, पर्यवेक्षक बोले सब All Is Well, 6 सदस्यों की समन्वय समिति बनेगी

Last Updated : Feb 29, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.