जांजगीर चांपा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर में हिन्दी स्टेनोग्राफर, अंग्रेजी स्टेनोग्राफर और स्टेनोग्राफर संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. इन पदों के लिए पात्र, अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला न्यायालय जांजगीर की वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in/ पर अपलोड किया गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जांजगीर कोर्ट की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
स्टेनोग्राफर संविदा भर्ती के लिए दावा आपत्ति: अपात्र अभ्यर्थी अपनी पात्रता के संबंध में दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ खुद पहुंचकर या डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति 9 अक्टूबर 2024 तक शाम 5 बजे तक पेश कर सकते हैं. 9 अक्टबूर के बाद दावा आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
आंगनबाड़ी भर्ती पदों के लिए 15 अक्टूबर तक दावा आपत्ति: जांजगीर चांपा में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की फर्स्ट प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद दावा आपत्ति प्रमाण पत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. इसके लिए 26 सितम्बर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसके बाद किसी भी तरह का दावा करने पर उसे खारिज कर दिया जाएगा. इसके लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह ऑफिस से संपर्क कर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.