ETV Bharat / state

दो पालियों में होगी यूपीएससी मुख्य परीक्षा, 20 सितंबर से होंगे पेपर - upsc main exam

Civil service main exam यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से होगा. जिसके लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.UPSC Main exam 2024

Civil service main exam
दो पालियों में होगी यूपीएससी मुख्य परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:09 PM IST

रायपुर : सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से होगा. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली आयोजित सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी 20 सितंबर से किया जाएगा. यह परीक्षा 20,21,22, 28 और 29 सिंतबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर उत्तम प्रसाद रजक को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा एवं रोजगार अधिकारी केदारनाथ पटेल को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Civil service main exam
दो पालियों में होगी यूपीएससी मुख्य परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश : परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें परीक्षा के समय सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया है. दिनांक 14.02.2024 के परीक्षा नोटिस सं. 05/2024-सीएसपी, दिनांक 14.02.2024 को भारत के असाधारण राजपत्र, भाग-I-खंड-। में प्रकाशित परीक्षा नियमावली, विस्तृत आवेदन प्रपत्र-। के साथ दिए गए सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2024 के उम्मीदवारों के लिए अनुदेश और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित “पोस्टर” जिसमें अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए कहा गया है.

परीक्षा भवन में प्रवेश करने के लिए ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर अंकित हो, के साथ प्रत्येक सत्र में साथ ले जाना होगा. उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र सुरक्षित रखना अनिवार्य है.प्रत्येक सत्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. प्रत्येंक सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट रूप से मुद्रित नहीं है, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक) शपथपत्र के साथ लाना होगा. वैज्ञानिक (नॉन-प्रोग्रामेबल प्रकार के) कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति होगी. जरुरत होने पर उम्मीदवार इन्हें अपने साथ ला सकते हैं. परीक्षा में प्रोग्रामेबल प्रकार के कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी.

सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2024 में प्रयुक्त की जाने वाली नमूना प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका (क्यू सी ए बी) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.जो नीचे दिए गए लिंक पर मौजूद है.

https://upsc.gov.in/examination/model-question-and-answer-booklets

नाम बदलने वालों के लिए निर्देश : यदि किसी अभ्यर्थी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करके अपना नाम बदला है, तो सिविल सेवा (प्रधान ) परीक्षा, 2024 के प्रत्येक सत्र में कृपया सरकारी फोटो पहचान पत्र या बदले हुए नाम की मूल राजपत्र अधिसूचना साथ रखनी होगी.इसके अलावा परीक्षा के समय एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा.

कोंडागांव दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप, सिक्योरिटी और फाइनेंस क्षेत्र में अवसर

छत्तीसगढ़ में युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर, जानिए किन जगहों पर हो रही भर्ती
छ्त्तीसगढ़ में कैसे बनाएं जाति प्रमाण पत्र, जानिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज की हर जानकारी

रायपुर : सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से होगा. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली आयोजित सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी 20 सितंबर से किया जाएगा. यह परीक्षा 20,21,22, 28 और 29 सिंतबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर उत्तम प्रसाद रजक को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा एवं रोजगार अधिकारी केदारनाथ पटेल को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Civil service main exam
दो पालियों में होगी यूपीएससी मुख्य परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश : परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसमें परीक्षा के समय सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया है. दिनांक 14.02.2024 के परीक्षा नोटिस सं. 05/2024-सीएसपी, दिनांक 14.02.2024 को भारत के असाधारण राजपत्र, भाग-I-खंड-। में प्रकाशित परीक्षा नियमावली, विस्तृत आवेदन प्रपत्र-। के साथ दिए गए सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2024 के उम्मीदवारों के लिए अनुदेश और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित “पोस्टर” जिसमें अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए कहा गया है.

परीक्षा भवन में प्रवेश करने के लिए ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र पर अंकित हो, के साथ प्रत्येक सत्र में साथ ले जाना होगा. उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र सुरक्षित रखना अनिवार्य है.प्रत्येक सत्र में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. प्रत्येंक सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट रूप से मुद्रित नहीं है, उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक) शपथपत्र के साथ लाना होगा. वैज्ञानिक (नॉन-प्रोग्रामेबल प्रकार के) कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति होगी. जरुरत होने पर उम्मीदवार इन्हें अपने साथ ला सकते हैं. परीक्षा में प्रोग्रामेबल प्रकार के कैलकुलेटरों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी.

सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2024 में प्रयुक्त की जाने वाली नमूना प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका (क्यू सी ए बी) आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.जो नीचे दिए गए लिंक पर मौजूद है.

https://upsc.gov.in/examination/model-question-and-answer-booklets

नाम बदलने वालों के लिए निर्देश : यदि किसी अभ्यर्थी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करके अपना नाम बदला है, तो सिविल सेवा (प्रधान ) परीक्षा, 2024 के प्रत्येक सत्र में कृपया सरकारी फोटो पहचान पत्र या बदले हुए नाम की मूल राजपत्र अधिसूचना साथ रखनी होगी.इसके अलावा परीक्षा के समय एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा.

कोंडागांव दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप, सिक्योरिटी और फाइनेंस क्षेत्र में अवसर

छत्तीसगढ़ में युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर, जानिए किन जगहों पर हो रही भर्ती
छ्त्तीसगढ़ में कैसे बनाएं जाति प्रमाण पत्र, जानिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज की हर जानकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.