हरिद्वारः उत्तराखंड के मैदानी जिलों में बुधवार शाम हुई दो घंटे की बारिश के बाद शहरों में भारी जलभराव हो गया. धर्मनगरी हरिद्वार की सड़कें पानी-पानी हो गई. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं खड़खड़ी शमशान घाट के पास बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक गंगा में बह गया. जबकि हरिद्वार का दिल माने जाने वाला रानीपुर मोड़ पर 3 फीट तक पानी भर गया.
#WATCH | Uttarakhand: Severe waterlogging in parts of Haridwar after incessant rainfall.
— ANI (@ANI) July 31, 2024
(Visuals from Ranipur Mor & Bhagat Singh Chowk) pic.twitter.com/VGRmomjHFp
बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद धर्मनगरी हरिद्वार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप के बरसाती नदी के रास्ते पर खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक भी तेज बहाव में गंगा में बह गया. गनीमत रही कि ट्रक के अंदर कोई मौजूद नहीं था. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को निकालने का प्रयास किया. वहीं ट्रक बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बरसाती नाले में बहने लगी कार: उधर कुमाऊं के नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र की नदी नालों ने रौद्र रूप ले लिया है. बारिश के कारण कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई. हालांकि, कार सवार युवक बाल-बाल बच गए. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
कार बहने का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों लोग कार से नाला पार कर रहे थे. लेकिन कार मलबे में फंस गई. जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते एकाएक नाले में भारी पानी आ गया. इससे कार बहने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद किया गया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट जारी