ETV Bharat / state

नगर घड़ी बता रही राहगीरों को गलत समय, छह महीने से एक ही जगह अटकी सुई - CITY CLOCK OF DHAMTARI

धमतरी शहर के एंट्री प्वाइंट पर लगी नगर घड़ी लोगों को गुमराह कर रही है. आईए जानते हैं आखिर क्यों चर्चा में है घड़ी.

CITY CLOCK OF DHAMTARI
नगर घड़ी बता रही राहगीरों को गलत समय (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 6:49 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 9:25 PM IST

धमतरी : इंसानों को घड़ी वक्त का अहसास कराती है.वक्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता.जो आज है वो आने वाले समय के बाद कल बन जाएगा. कल कुछ साल बाद इतिहास में बदल जाएगा.हर किसी को समय के बारे में जानकारी घड़ी देती है.आधुनिक युग में घड़ी की जगह मोबाइल फोन ने ली है.बावजूद इसके वक्त देखने के लिए घड़ी का ही सहारा लिया जाता है. बड़े शहरों में आज भी चौराहों में बड़ी घड़ियां लोगों को समय की जानकारी देते नजर आ जाएंगी.धमतरी में भी लोगों को वक्त की सही जानकारी देने के लिए एक बड़ी घड़ी लगाई गई थी.लेकिन आज ये घड़ी थम चुकी है. नगर घड़ी का वक्त 11 बजकर 20 मिनट पर आकर रुक चुका है.

राहगीरों को गुमराह कर रही घड़ी : लाखों रुपए की लागत से साल 2009 में धमतरी में नगर घड़ी लगाई गई थी. जब से ये घड़ी बनी है तब से लेकर आज तक ना जाने कितनी बार ये खराब हो चुकी है. नगर घड़ी के नीचे शास्त्री जी की मूर्ति भी इसमें लगाई गई है.नगर घड़ी शहर की सुंदरता को प्रदर्शित करता है. लेकिन फिलहाल ये खुद के सही होने का इंतजार कर रहा है. नगर घड़ी चौक शहर के मुख्य मार्ग पर बना हुआ है. यहां से गुजरकर रायपुर, जगदलपुर समेत अन्य शहर और राज्यों तक पहुंचते हैं. 24 घंटे यहां से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन चाहे सुबह हो या शाम ये घड़ी लोगों को सिर्फ एक ही समय 11 बजकर 20 मिनट ही बता रहा है.

11 बजकर 20 मिनट पर अटक गई सुई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

व्यापारियों ने घड़ी को विकास से जोड़ा : शहर के व्यापारी राजू पंजवानी के मुताबिक जैसे घड़ी बंद है, वैसे ही धमतरी वालों का समय भी बंद हो गया है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. फिर चुनाव आ गया है फिर नेता लोग वोट मांगने के लिए आएंगे. धमतरी में नगर निगम ने कुछ काम नहीं किया है. राज्य में बीजेपी की सरकार को भी एक साल होने को है. धमतरी के लिए एक भी योजना नहीं निकाली गई है.

city clock of Dhamtari
छह महीने से एक ही जगह अटकी सुई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी की घड़ी पिछले 5 महीने से खराब है. इसकी मशीन पहले ऊपर हुआ करती थी. चढ़ने उतरने में परेशानी को देखते हुए कुछ मशीन को नीचे उतार कर डिब्बे में डाला गया था. घड़ी महीनों पहले 11 बजकर 20 मिनट में जो बंद हुई है आज भी यही टाइम बता रही है. नगर घड़ी का मतलब यह है कि जिन लोगों के पास घड़ी नहीं है. खासकर राहगीर आते जाते इसी घड़ी को देखकर अपना काम करते हैं. यह घड़ी गुमराह कर रही है. शहर का एंट्री गेट ही घड़ी चौक है. मतलब धमतरी का समय ही बंद पड़ गया है- राजू पंजवानी, व्यापारी

व्यापारी मोहम्मद सलीम ने कहा कि धमतरी का समय शुरू से ही खराब चलता आ रहा है. इतनी बड़ी घड़ी बनाई गई है लेकिन यह कोई काम का नहीं है. जब देखो तब यह बंद पड़ा रहता है. इसे बनवाते हैं चार दिन चलता है. फिर 6 महीने बंद रहता है.

धमतरी का विकास हुआ ही नहीं है. अगर विकास होता तो आदमी बताता. यहां तो राज्य में सरकार के उलट विधायक मिलता है. जब राज्य में बीजेपी की सरकार है तो यहां कांग्रेस का विधायक है. इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी तो यहां बीजेपी का विधायक मिला. 5 सालों में विकास नहीं हुआ है- मोहम्मद सलीम,व्यापारी

15 दिन में घड़ी ठीक करने का दावा : स्थानीय व्यापारी महेश जसूजा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि धमतरी का समय अच्छा हो जाएगा. उनका कहना है कि कुछ समस्याएं रहती है कभी-कभी. अभी धमतरी का नगर घड़ी का समय खराब चल रहा है. मुझे लगता है अब घड़ी बदलने का समय आ गया है. मुझे लगता है विकास हो रहा हैं. वहीं नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कहा कि घड़ी बंद है ये बात मेरे संज्ञान में आई है जल्द ठीक करवाया जाएगा लगभग 15 दिन में ठीक हो जाएगा.

मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम

धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता


कलेक्टर नम्रता गांधी होंगी पुरस्कृत, धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार

धमतरी : इंसानों को घड़ी वक्त का अहसास कराती है.वक्त कभी किसी के लिए नहीं रुकता.जो आज है वो आने वाले समय के बाद कल बन जाएगा. कल कुछ साल बाद इतिहास में बदल जाएगा.हर किसी को समय के बारे में जानकारी घड़ी देती है.आधुनिक युग में घड़ी की जगह मोबाइल फोन ने ली है.बावजूद इसके वक्त देखने के लिए घड़ी का ही सहारा लिया जाता है. बड़े शहरों में आज भी चौराहों में बड़ी घड़ियां लोगों को समय की जानकारी देते नजर आ जाएंगी.धमतरी में भी लोगों को वक्त की सही जानकारी देने के लिए एक बड़ी घड़ी लगाई गई थी.लेकिन आज ये घड़ी थम चुकी है. नगर घड़ी का वक्त 11 बजकर 20 मिनट पर आकर रुक चुका है.

राहगीरों को गुमराह कर रही घड़ी : लाखों रुपए की लागत से साल 2009 में धमतरी में नगर घड़ी लगाई गई थी. जब से ये घड़ी बनी है तब से लेकर आज तक ना जाने कितनी बार ये खराब हो चुकी है. नगर घड़ी के नीचे शास्त्री जी की मूर्ति भी इसमें लगाई गई है.नगर घड़ी शहर की सुंदरता को प्रदर्शित करता है. लेकिन फिलहाल ये खुद के सही होने का इंतजार कर रहा है. नगर घड़ी चौक शहर के मुख्य मार्ग पर बना हुआ है. यहां से गुजरकर रायपुर, जगदलपुर समेत अन्य शहर और राज्यों तक पहुंचते हैं. 24 घंटे यहां से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन चाहे सुबह हो या शाम ये घड़ी लोगों को सिर्फ एक ही समय 11 बजकर 20 मिनट ही बता रहा है.

11 बजकर 20 मिनट पर अटक गई सुई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

व्यापारियों ने घड़ी को विकास से जोड़ा : शहर के व्यापारी राजू पंजवानी के मुताबिक जैसे घड़ी बंद है, वैसे ही धमतरी वालों का समय भी बंद हो गया है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. फिर चुनाव आ गया है फिर नेता लोग वोट मांगने के लिए आएंगे. धमतरी में नगर निगम ने कुछ काम नहीं किया है. राज्य में बीजेपी की सरकार को भी एक साल होने को है. धमतरी के लिए एक भी योजना नहीं निकाली गई है.

city clock of Dhamtari
छह महीने से एक ही जगह अटकी सुई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी की घड़ी पिछले 5 महीने से खराब है. इसकी मशीन पहले ऊपर हुआ करती थी. चढ़ने उतरने में परेशानी को देखते हुए कुछ मशीन को नीचे उतार कर डिब्बे में डाला गया था. घड़ी महीनों पहले 11 बजकर 20 मिनट में जो बंद हुई है आज भी यही टाइम बता रही है. नगर घड़ी का मतलब यह है कि जिन लोगों के पास घड़ी नहीं है. खासकर राहगीर आते जाते इसी घड़ी को देखकर अपना काम करते हैं. यह घड़ी गुमराह कर रही है. शहर का एंट्री गेट ही घड़ी चौक है. मतलब धमतरी का समय ही बंद पड़ गया है- राजू पंजवानी, व्यापारी

व्यापारी मोहम्मद सलीम ने कहा कि धमतरी का समय शुरू से ही खराब चलता आ रहा है. इतनी बड़ी घड़ी बनाई गई है लेकिन यह कोई काम का नहीं है. जब देखो तब यह बंद पड़ा रहता है. इसे बनवाते हैं चार दिन चलता है. फिर 6 महीने बंद रहता है.

धमतरी का विकास हुआ ही नहीं है. अगर विकास होता तो आदमी बताता. यहां तो राज्य में सरकार के उलट विधायक मिलता है. जब राज्य में बीजेपी की सरकार है तो यहां कांग्रेस का विधायक है. इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी तो यहां बीजेपी का विधायक मिला. 5 सालों में विकास नहीं हुआ है- मोहम्मद सलीम,व्यापारी

15 दिन में घड़ी ठीक करने का दावा : स्थानीय व्यापारी महेश जसूजा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि धमतरी का समय अच्छा हो जाएगा. उनका कहना है कि कुछ समस्याएं रहती है कभी-कभी. अभी धमतरी का नगर घड़ी का समय खराब चल रहा है. मुझे लगता है अब घड़ी बदलने का समय आ गया है. मुझे लगता है विकास हो रहा हैं. वहीं नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कहा कि घड़ी बंद है ये बात मेरे संज्ञान में आई है जल्द ठीक करवाया जाएगा लगभग 15 दिन में ठीक हो जाएगा.

मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम

धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता


कलेक्टर नम्रता गांधी होंगी पुरस्कृत, धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार

Last Updated : Jan 16, 2025, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.