मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका निगम चिरमिरी की अनदेखी का शिकार सिटी बसें हो रही हैं. आपको बता दें कि नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी शहर को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए शासन ने सिटी बस चलवाई थी. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल से सिटी बसें बंद कर दी गई थी. जिसे बाद में सिटी बसों को संचालित करने के लिए समाज की बुद्धिजीवी वर्गों ने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन दिया. इसके बाद नगर निगम चिरमिरी प्रशासन दो सिटी बसों को संचालित कर रहा है. वहीं पांच बसें अभी भी कबाड़ के रूप में खड़ी हैं. जिसे संचालित करने का जहमत नगर निगम चिरमिरी प्रशासन अभी तक नहीं कर रहा है.
सिटी बस नहीं चलने से परेशानी : सिटी बसें चलने से शहरवासियों को काफी सहूलियतें होती थी. लेकिन नगर निगम प्रशासन के अनदेखी के कारण सिटी बसें अब कबाड़ में तब्दील हो रही है. इन बसों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
जनप्रतिनिधियों का रटा रटाया जवाब : इस बारे में जब जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका रटा रटाया जवाब ही सामने आता है. जिम्मेदारों की माने तो वो जल्द ही बसों को ठीक करवाकर सड़क पर दौड़ा देंगे.लेकिन वो समय कब आएगा ये कोई नहीं जानता.
''सिटी बसों को कोरोना काल में लाकर डिपो में खड़ा किया गया था. स्थिति सामान्य होने पर दो बसों का संचालन किया जा रहा है.बाकी बसों ठीक करवाकर चला दिया जाएगा.'' राम प्रसाद अचला, आयुक्त नगर पालिका निगम
लोगों का टूट रहा सब्र का बांध : सिटी बसें नहीं चलने पर लोगों को ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ रहा है.लोगों की माने तो पिछले तीन साल से सिटी बसों को लेकर एक ही बात कही जा रही है,लेकिन कोई किसी की बात नहीं सुनता.
चिरमिरी निगम में मंगल भवन निर्माण पर लगी रोक |
दुर्ग में सिटी बस सेवा का निकला दम, 130 करोड़ की बसें हुईं कंडम |