ETV Bharat / state

सिमडेगा में CISF जवान ने की खुलेआम फायरिंग, लोगों में दहशत - FIRING IN SIMDEGA

सिमडेगा में सीआईएसएफ जवान ने खुलेआम फायरिंग की. जिसके बाद शहर में दहशत का माहौल है.

Firing in Simdega
घटनास्थल की जांच करती पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 8:23 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 2:29 PM IST

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त CISF के हेड कांस्टेबल ने खुलेआम फायरिंग की जिसके बाद शहर में लोग दहशत में हैं. घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है. सीआईएसएफ जवान ने भीड़ वाली जगहों पर खुलेआम तीन-चार बार फायरिंग की. जिसके कारण लोगों के बीच डर का माहौल है.

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की. जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया. बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की. इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की.

अचानक हुई खुलेआम फायरिंग से शहरवासी दहशत में हैं. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने जवान और डीएसपी दोनों को पकड़ लिया और उनकी एके 47 जब्त कर ली. पुलिस ने उनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडर वीरेंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस घटना पर एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि इस मामले से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार को सौंप दी गई है. पुलिस अधीक्षक के स्तर पर जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त CISF के हेड कांस्टेबल ने खुलेआम फायरिंग की जिसके बाद शहर में लोग दहशत में हैं. घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है. सीआईएसएफ जवान ने भीड़ वाली जगहों पर खुलेआम तीन-चार बार फायरिंग की. जिसके कारण लोगों के बीच डर का माहौल है.

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए CISF की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन की ओर से उन्हें शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 9 बजे जवान अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में होटल अपर्णा पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग की. जो वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद वह एक गाड़ी में बैठकर बस स्टैंड की ओर भाग गया. बस स्टैंड में भी उसने हवाई फायरिंग की. इसके बाद वह शहर के भट्टीटोली पहुंचा जहां उसने दोबारा फायरिंग की.

अचानक हुई खुलेआम फायरिंग से शहरवासी दहशत में हैं. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने जवान और डीएसपी दोनों को पकड़ लिया और उनकी एके 47 जब्त कर ली. पुलिस ने उनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडर वीरेंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं इस घटना पर एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि इस मामले से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार को सौंप दी गई है. पुलिस अधीक्षक के स्तर पर जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

चैनपुर गोलीकांड: पहले मारी गोली, फिर पैसे और इलाज का लालच देकर बदलवाया बयान, पुलिस जांच में कई खुलासे

पलामू में फायरिंग, दो अलग-अलग घटना में दो युवक को लगी गोली

बोकारो: जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग, दहशत में लोग

Last Updated : Nov 4, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.